बागेश्वर बाबा ने Madhya Pradesh का पूरा चुनाव पलट दिया है?-Video

कमलनाथ के यू-टर्न लेने की दूसरी वजह बाबा बागेश्वर का वो बयान है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ये बयान बाबा बागेश्वर ने छिंदवाड़ा में रामकथा के दौरान कहा था लेकिन सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे कांग्रेस से जोड़ दिया, इस दौरान कमलनाथ भी रामकथा सुन रहे थे।

Kamalnath To Bageshwar Baba Dheerendra Shastri: महाराज जी आप मत सोचिएगा कि आपने मेरे से छुटकारा पा लिया है। ये छुटकारा आपने नहीं पाया है और भविष्य में भी आप मेरे से छुटकारा नहीं पा पाएंगे। संबंध होते हैं। बहुत सारे संबंध होते हैं। दोस्ती का संबंध होता है। रिश्ते का संबंध होता है। तरह-तरह के संबंध होते हैं। पर महाराज जी और मेरा संबंध हनुमान जी का संबंध है। और ये संबंध जो है, ये आत्मीय संबंध है। ये हमारा संबंध है। तो महाराज जी छुटकारा नहीं पा पाएंगे आप मुझसे।

छिंदवाड़ा में Bageshwar Dham के पीठाधीश धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री द्वारा हनुमान कथा की मेजबानी के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलाथ को अपनी ही पार्टी के सदस्यों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इस कथा के 3 दिनों के बाद देखिए कैसे कमलनाथ अपने ही बयान से यू-टर्न मारते नजर आए !

कमलनाथ की बाबा बागेश्वर की भक्ति को देखकर आज कांग्रेस नेताओं ने खूब आलोचना की । आज कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णन ने ट्ववीट करके कहा कि मुसलमानों के ऊपर "बुलडोज़र"चढ़ाने और RSS का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लमखुल्ला वकालत कर के "संविधान"

End Of Feed