क्या सच में अरुणाचल प्रदेश में घुस आया है चीन? बोले किरेन रिजिजू- निशान बनाने का मतलब अतिक्रमण नहीं होता

कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि चीनी सैनिकों ने अरुणाचल प्रदेश में घुसपैठ किया है। जिसके बाद किरेन रिजिजू ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि अनिर्धारित इलाके में ऐसा होते रहता है।

kiren rijiju (2)

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू

अरुणाचल प्रदेश में चीनी घुसपैठ के दावों पर अब केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा है कि ऐसी कोई बात नहीं है। सिर्फ निशान लगाने का मतलब अतिक्रमण नहीं होता है। दरअसल ये दावा किया जा रहा है कि अरुणाचल प्रदेश में चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) ने घुसपैठ की है।

ये भी पढ़ें- जिस अग्नि- 4 मिसाइल से खौफ खाता है चीन और पाकिस्तान, उसका भारत ने किया सफल परीक्षण

अरुणाचल में घुसपैठ की सच्चाई

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा- "सोशल मीडिया और स्थानीय मीडिया में कुछ दिखाया गया कि चीनी पीएलए ने अरुणाचल प्रदेश के कुछ इलाकों में कुछ निशान लगाए हैं, हम सभी स्थिति जानते हैं। भारत सरकार और हमारा रक्षा मंत्रालय और विदेश मंत्रालय बातचीत कर रहे हैं। हमारी स्थिति बहुत स्पष्ट है कि चीनी सेना या चीनी बलों को उनकी नियंत्रण रेखा के बाहर किसी भी तरह की स्थायी संरचना स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

क्या बोले किरेन रिजिजू

आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में कुछ ऐसे इलाके हैं जहां कुल क्षेत्र अनिर्धारित है। शुरू से ही सीमाओं का सीमांकन नहीं किया गया है। इसलिए ऐसी स्थिति में, हमारी भारतीय सेना और चीनी सेना एक-दूसरे के नियंत्रित क्षेत्र में आती-जाती रहती हैं और कठिन भूभाग और अनिर्धारित क्षेत्रों के कारण, कभी-कभी गश्त करने वाली पार्टी ऐसे क्षेत्र में जाती है जो अनिर्धारित है और वे निशान लगाने की कोशिश करते हैं, जमीन पर कुछ तरह की चीजें डालते हैं। जब से हमारी सरकार आई है, तब से चीनियों को हमारी नियंत्रण रेखा के अंदर कोई भी स्थायी संरचना स्थापित करने की अनुमति नहीं दी गई है और न ही दी जाएगी... हम अपनी जमीन किसी भी दूसरे देश को नहीं हड़पने देंगे, चाहे वह चीन हो या कोई और देश।"

चीन के साथ सीमा विवाद

ताजा घटना ऐसे समय में हुई है जब भारतीय सेना लद्दाख में पीएलए के साथ गतिरोध में लगी हुई है। यह गतिरोध अप्रैल 2020 से चल रहा है। भारत लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक चीन के साथ 3,400 किलोमीटर लंबी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) साझा करता है। चीन लगातार दावा करता रहा है कि अरुणाचल प्रदेश "हमेशा" उसका क्षेत्र रहा है, इस दावे को भारत ने "बेतुका" और "हास्यास्पद" करार दिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिशुपाल कुमार author

पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited