भोले बाबा का साम्राज्य देख रह जाएंगे दंग, कानपुर आश्रम में 5- स्टार जैसी सुविधाएं, काशी-विश्वनाथ जैसा लुक
कानपुर शहर से लगभग 25 किमी दूर स्थित आश्रम में वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विशाल द्वार और तीन गुंबद हैं। द्वारों पर जटिल नक्काशी और शानदार डिजाइन हैं।
सूरजपाल उर्फ भोले बाबा के पास अकूत संपत्ति
Bhole Baba Ashram: हाथरस में हुई भगदड़ की घटना के बाद से सूरजपाल उर्फ भोले बाबा को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस स्वयंभू बाबा की धन-दौलत और विलासिता वाली जिंदगी की बातें सामने आ रही हैं। जैसे-जैसे पुलिस हाथरस भगदड़ में अपनी जांच तेज कर रही है, भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि उर्फ सूरज पाल की विलासितापूर्ण जीवन शैली हैरान कर रही है। उत्तर प्रदेश में भोले बाबा के कई आश्रमों के बीच कानपुर के बिधनू क्षेत्र के कसुई गांव में छह बीघे जमीन पर बनी एक भव्य हवेली ने सबका ध्यान खींचा है।
Hathras Stampede: हाथरस हादसे की शुरुआती SIT जांच रिपोर्ट सौंपी गई, 100 लोगों के बयान हुए दर्ज
काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर बनाया
कानपुर शहर से लगभग 25 किमी दूर स्थित आश्रम में वाराणसी के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर विशाल द्वार और तीन गुंबद हैं। द्वारों पर जटिल नक्काशी और शानदार डिजाइन हैं। इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक, भोले बाबा के कुछ सेवादार कानपुर आश्रम में रहते हैं और उनपर इसके रखरखाव की जिम्मेदारी है। आश्रम के बाहर भोले बाबा और उनकी पत्नी देवी मां की फूलों से सजी एक बड़ी तस्वीर लगी है। लोगों को आकर्षित करने के लिए गेट के बाहर धार्मिक उद्धरण लिखे गए हैं।
आश्रम के अंदर क्या-क्या
आश्रम परिसर के अंदर एक विशाल बगीचा है जहां सब्जियां और फूल उगाए जाते हैं। वहां एक गौशाला भी है। आश्रम के अंदर सुविधाएं किसी पांच सितारा रिसॉर्ट से कम नहीं हैं। सभी कमरों में एयर कंडीशनर हैं, जबकि बालकनियों पर बड़े-बड़े कूलर और पंखे लगे हुए हैं। आश्रम के बीचोंबीच एक आलीशान 'सत्संग भवन' है जहां धार्मिक सभाएं आयोजित की जाती हैं। हॉल में बड़े-बड़े कूलर और स्पीकर लगाए गए हैं, जिनकी दीवारों पर अनोखी सजावट है।
चरणों की मिट्टी की अजब कहानी
सेवादार कहते हैं कि भोले बाबा जैविक नहीं बल्कि भगवान के अवतार हैं। कई भक्तों ने बाबा के चमत्कार देखे हैं। जिस मिट्टी पर भोले बाबा चलते हैं वह बहुत शुभ होती है। इसे छूने से सभी रोग ठीक हो जाते हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि हाथरस में भगदड़ तब मची जब सत्संग के बाद अनुयायी भोले बाबा की चरण रज यानी उनके चरणों की मिट्टी लेने के लिए उनकी ओर दौड़ पड़े।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
सजा खत्म करने के लिए आसाराम बापू ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार, SC ने गुजरात सरकार को भेजा नोटिस; 3 हफ्ते में मांगा जवाब
अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के साथ की समीक्षा बैठक, कानून-व्यवस्था को लेकर दिए निर्देश
दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले CM आतिशी को बड़ी राहत, मानहानि मामले में कार्यवाही पर कोर्ट ने लगाई रोक
वायु प्रदूषण: SC का दिल्ली सरकार और पुलिस को आदेश, 113 एंट्री प्वाइंट पर तुरंत करें चौकी स्थापित
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited