Hathras Stampede: हाथरस कांड के 10 बड़े अपडेट..., 'भोले बाबा' की चरण रज बनी 121 लोगों की मौत का कारण? या कोई और वजह

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश में हाथरस में बोले बाबा एक सत्संग के बाद मची भगदड़ में अबतक 121 लोगों की मौत हो चुकी है। इन मौतों के बाद सामने आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि उनकी मौत सीने में चोट के कारण खून जमने, दम घुटने और पसलियों में चोट के कारण हुई है।

Hathras Stampede

Hathras Stampede: उत्तर प्रदेश के हाथरस में 'भोले बाबा' के प्रवचन के दौरान मची भगदड़ और इसमें 121 लोगों की मौत को तीन दिन बीत चुके हैं। आरोपी बाबा अबतक फरार है। पुलिस सूजरपाल उर्फ 'भोले बाबा' की तलाश के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। इस बीच प्रवचनकर्ता भोले बाबा के वकील ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि बाबा के अनुयायी कभी भी उनके पैर नहीं छूते हैं। उन्होंने सत्संग के दौरान भगदड़ और 121 लोगों के मारे जाने के पीछे कुछ असामाजिक तत्वों का हाथ होने का संदेह जताया है।

प्रवचनकर्ता भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने कहा कि मंगलवार की भगदड़ की जांच कर रहे राज्य प्रशासन और पुलिस के साथ सहयोग करने के लिए भी वे तैयार हैं। दरअसल, सामने आई प्रारंभिक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भगदड़ तब मची जब बड़ी संख्या में अनुयायी प्रवचनकर्ता भोले बाबा को करीब से देखने और उनके चरण रज इकट्ठा करने के लिए उनके पास पहुंचे जिनमें अधिकतर महिलाएं थीं। आइए जानते हैं हाथरस भगदड़ कांड से जुड़े 10 बड़े अपडेट...

End Of Feed