Breaking News: हाथरस भगदड़ कांड के बाद पहली बार सामने आया 'बाबा सूरजपाल', बोला- 'हादसे से दुखी हूं'
Hathras stampede: हाथरस भगदड़ कांड के बाद भोले बाबा उर्फ सूरजपाल पहली बार सामने आया है। उसने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि सत्संग में जो भी उपद्रवी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।
हाथरस कांड के बाद सामने आया बाबा सूरजपाल
Hathras stampede: हाथरस भगदड़ कांड के बाद भोले बाबा उर्फ सूरजपाल पहली बार मीडिया के सामने आया है। उसने हादसे पर दुख जताते हुए कहा है कि सत्संग में जो भी उपद्रवी हैं उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। बाबा सूरजपाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई पर दिए बयान में कहा है कि शासन और प्रशासन पर भरोसा बनाए रखने का समय है।
सूरजपाल की ओर से जारी बयान में कहा गया है, 'हम दो जुलाई की घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं। प्रभु हमें इस दुख की घड़ी से उभरने की शक्ति दें। शासन एवं प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है, जो भी उपद्रवकारी हैं वे बख्शे नहीं जाएंगे। हमने अपने वकील डॉ. एपी सिंह के माध्यम से दिवंगत लोगों और इलाजरत लोगों के साथ जीवनपर्यंत तन-मन-धन से खड़े रहने का आग्रह किया है। सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं।'
हाथरस कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
बाबा सूरजपाल का बयान तब सामने आया है जब हाथरस भगदड़ कांड के मुख्य आरोपी को कल रात गिरफ्तार किया गया। हालांकि, उनके वकील का दावा है कि मुख्य आरोपी देवप्रकाश मधुकर ने दिल्ली में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं, हाथरस एसपी ने सरेंडर की बात खारिज की है। उन्होंने कहा, यूपी पुलिस ने रेड मारकर घेराबंदी कर देवप्रकाश मधुकर को गिरफ्तार किया है। बता दें, मधुकर हाथरस कांड के बाद से फरार चल रहा था। पुलिस ने उसपर 1 लाख रुपये का इनाम भी रखा था। वहीं, मधुकर को संविदा की नौकरी से भी निकाल दिया गया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हुई है।
123 लोगों की हो चुकी है मौत
हाथरस कांड में अबतक 123 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें, यह घटना उस वक्त हुई जब भोले बाबा उर्फ सूरजपाल के सत्संग के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा हुई थी। सत्संग के बाद सूरजपाल जब वहां से निकल रहा था, तभी बड़ी संख्या में लोग उनकी चरणरज लेने के लिए आगे आए। इससे भगदड़ मच गई और देखते ही देखते बड़ी घटना घट गई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें
RJD की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पार्टी संविधान संशोधन प्रस्ताव पास, तेजस्वी यादव को मिला लालू के समकक्ष अधिकार
आरजी कर रेप-मर्डर: फैसले से पहले सियालदह अदालत परिसर जुट गई थी भारी भीड़, पुलिस के छूटे पसीने
NCP सम्मेलन में शामिल हुए भुजबल ने दिखाए तेवर, बोले- इसका मतलब यह नहीं कि मुद्दे सुलझ गए
Exclusive: लगातार सैफ से जुड़ी खबरों पर थी हमलावर की नजर, हेडफोन खरीदने गया था आरोपी...Saif Ali Khan केस की जांच में खुल रहे और राज
Saif Ali Khan पर हुए हमले के बहाने उद्धव ने फडणवीस सरकार को घेरा, सामना में खोल दी पोल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited