Hathras Stampede Case: क्या 'भोले बाबा' से भी होगी पूछताछ? न्यायिक जांच आयोग ने दिया ये जवाब

Hathras Case: हर उस व्यक्ति से पूछताछ करेंगे जिससे बात करना आवश्यक होगा, न्यायिक आयोग ने 'भोले बाबा' पर ऐसा कहा है। भावेश कुमार ने कहा, 'आयोग हर उस व्यक्ति से बात करेगा जिससे हाथरस भगदड़ मामले की जांच के लिए बात करना आवश्यक है।' जानें अब तक का सारा अपडेट।

स्वयंभू भोले बाबा। (फाइल फोटो।)

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश सरकार का न्यायिक आयोग हर उस व्यक्ति से बात करेगा जिससे दो जुलाई को हाथरस में मची भगदड़ के मामले की जांच के लिए बात करना आवश्यक होगा। जांच आयोग के एक सदस्य ने रविवार को यह बात तब कही जब उनसे पूछा गया कि क्या स्वयंभू भोले बाबा से पूछताछ की जाएगी।

बयान दर्ज कराने के लिए क्या करेगा आयोग?

आयोग के एक अन्य सदस्य और अध्यक्ष इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High ) के सेवानिवृत्त न्यायाधीश बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने हाथरस में पत्रकारों से कहा कि न्यायिक आयोग सार्वजनिक नोटिस जारी कर स्थानीय लोगों और इस घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से भगदड़ के संबंध में कोई सबूत साझा करने तथा अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहेगा। श्रीवास्तव की अध्यक्षता में गठित तीन सदस्यीय दल में भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी हेमंत राव और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के पूर्व अधिकारी भावेश कुमार भी शामिल हैं।

क्या भोले बाबा से पूछताछ करेगा आयोग?

यह पूछने पर कि क्या न्यायिक आयोग स्वयंभू बाबा से भी पूछताछ करेगा, इस पर भावेश कुमार ने कहा, 'आयोग हर उस व्यक्ति से बात करेगा जिससे हाथरस भगदड़ मामले की जांच के लिए बात करना आवश्यक है।' तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग ने रविवार को स्थानीय लोगों के अलावा अधिकारियों और भगदड़ के प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत की। इस घटना में 121 लोगों की मौत हो गई थी।

End Of Feed