Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के बाद फरार भोले बाबा का लगा सुराग, पुलिस यहां कर रही छापेमारी

Hathras Stampede: भोले बाबा का प्रवास स्थल मैनपुरी के थाना बिछवां क्षेत्र के हरिनगर में स्थित है। आश्रम के बाहर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। आश्रम में बड़ी संख्या में बाबा के भक्त और निजी सुरक्षा बल मौजूद हैं।

पुलिस कर रही भोले बाबा की तलाश

Hathras Stampede: हाथरस जिले के सिकंदराराऊ क्षेत्र में आयोजित भोले बाबा के एक सत्संग में मंगलवार को भगदड़ की घटना में 121 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मैनपुरी के बिछवां मे मौजूद राम कुटीर चेरिटेबल ट्रस्ट बाबा नारायण सरकार हरि का आश्रम है। सूत्र बता रहे है कि इसी आश्रम मे बाबा छिपा हुआ है। टाइम्स नाउ नवभारत की टीम बाबा की तलाश मे मैनपुरी के हरिनगर बिछवां में मौजूद खेतों मे बने आश्रम में पहुंची। यहां पता चला है कि हाथरस के अपने समागम से पहले बाबा इसी आश्रम में था, एक रात पहले बाबा ने यहीं विश्राम किया था और हादसे के बाद भी बाबा इसी आश्रम में आकर छिपा है।

गार्ड्स और भक्तों की फौज कर रही बाबा की सुरक्षा

नाउ नवभारत को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद गाड़ी के काफिलो के बीच बाबा यहां पहुंचा था और उसके बाद इस आश्रम से बाहर नही निकला। जिस वक्त बाबा यहां पहुंचा उस वक्त आश्रम के बाहर फूलों की रंगोली बना कर बाबा का स्वागत किया गया था। बाबा के आश्रम में आते ही आश्रम के विशाल दरवाजो को बंद कर दिया गया और सुरक्षा में गार्ड्स और भक्तों की फौज खड़ी कर दी गई लेकिन मीडिया के पहुंचते ही वो अंदर की तरफ चले गए और दरवाजो को बंद कर दिया गया। आश्रम के रास्तों पर पुलिस फोर्स जरूर खड़ी है लेकिन बाबा की गिरफ्तारी कब होगी ये बड़ा सवाल बना हुआ है?

End Of Feed