Hathras Stampede: 'हाथरस भगदड़ दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश थी', भोले बाबा के वकील एपी सिंह का दावा

हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत मामले में नए अपडेट आ रहे हैं अब भोले बाबा उर्फ नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह का दावा है कि ये एक सोची समझी साजिश थी।

भोले बाबा के वकील एपी सिंह का दावा है कि ये एक सोची समझी साजिश थी

मुख्य बातें
  • हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ के बाद 121 लोगों की मौत
  • इस मामले में भोले बाबा के वकील एपी सिंह ने दावा किया है
  • कहा कि 'यह कोई दुर्घटना नहीं है यह साजिश है


Hathras Stampede Update: नारायण साकार हरि के वकील एपी सिंह ने दावा किया कि 2 जुलाई को सत्संग के दौरान कम से कम 15-16 लोग अपने चेहरे ढके हुए थे, जहां भगदड़ मची थी, जिसके परिणामस्वरूप 121 लोगों की मौत हो गई। स्वयंभू बाबा सूरज पाल उर्फ नारायण साकर हरि के सत्संग में भगदड़ की घटना दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश थी, यह दावा बाबा के वकील एपी सिंह ने किया।

रविवार को मीडिया को संबोधित करते हुए एपी सिंह ने दावा किया कि 2 जुलाई को सत्संग के दौरान कम से कम 15-16 लोग अपने चेहरे ढके हुए थे, इन लोगों ने भीड़ में जहरीली गैस का छिड़काव किया और फिर एक कार में भाग गए।

'भोले बाबा (नारायण साकार हरि का दूसरा नाम) को फंसाने की साजिश थी'

एपी सिंह ने पुलिस, अग्निशमन और यातायात विभाग से ली गई मंजूरी की रसीदें दिखाते हुए कहा, 'भोले बाबा (नारायण साकार हरि का दूसरा नाम) को फंसाने की साजिश थी' एपी सिंह ने पुलिस से घटना के सीसीटीवी फुटेज जब्त करने का आग्रह किया, जो अपराधियों को पकड़ने में महत्वपूर्ण होगा।

End Of Feed