Hathras Stampede: '...ये सब जानते हैं कि उस सज्जन की फोटो किसके साथ है', हाथरस कांड में किस पर भड़के सीएम योगी

yogi adityanath on hathras stampede: उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ बुधवार को हाथरस कांड में घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम जाना वहीं उन्होंने अखिलेश यादव पर भी पलटवार किया।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ हाथरस पहुंचे

मुख्य बातें
  1. हाथरस में सीएम योगी बोले-'कुछ लोगों की प्रवृत्ति होती है कि इस प्रकार के दुखद घटनाओं में भी राजनीति करते हैं
  2. ..चोरी भी और सीनाजोरी भी...ये सब जानते हैं कि किस सज्जन की फोटो किसके साथ में हैं'
  3. कहा-हादसा होने के तुरंत बाद सेवादार वहां से भाग निकले

yogi adityanath on hathras stampede incident: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को स्पष्ट कर दिया कि हाथरस हादसे में जो भी लोग जिम्मेदार हैं उन्हें उनकी सजा दिलाई जाएगी। कोई भी दोषी बच नहीं पाएगा। इसके लिए सीएम योगी ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में न्यायिक जांच के भी आदेश दे दिए हैं। हाथरस में घटनास्थल का मुआयना और समीक्षा करने के साथ-साथ घायलों से मिलने के बाद सीएम योगी ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस पूरी घटना की तह में जाने की बात कही।

उन्होंने कहा कि इस पूरे आयोजन में अंदर की व्यवस्था आयोजन से जुड़े सेवादारों की थी, जबकि प्रशासन द्वारा बाहर पुलिस की व्यवस्था की गई थी, लेकिन हादसा होने के तुरंत बाद सेवादार वहां से भाग निकले। यहां तक कि उन्होंने हादसे के बाद लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए भी कोई व्यवस्था नहीं की।

'बहुत सारे ऐसे पहलू हैं, जिन पर जांच होना बहुत आवश्यक है'

सीएम योगी ने कहा कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए हमने एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की है, जिसने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। उन्हें इस घटना के तह में जाने के लिए कहा गया है। बहुत सारे ऐसे पहलू हैं, जिन पर जांच होना बहुत आवश्यक है।

End Of Feed