Hathras Stampede: सत्संग, धार्मिक आयोजनों में जब-जब मची भगदड़, देखें त्रासद घटनाओं की पूरी टाइम लाइन

Hathras Stampede : भारत में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान भगदड़ होने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कार्यक्रमों में मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है।

हाथरस में सत्संग सुनने के लिए जुटे थे लोग।

मुख्य बातें
  • हाथरस में सत्संग सुनने के लिए जुटे थे करीब ढाई लाख लोग
  • धार्मिक कार्यक्रम के लिए 80 हजार लोगों के जुटने की इजाजत थी
  • योगी सरकार मृतकों के परिजनों को ढाई लाख रु. का मुआवजा देगी

Hathras Stampede : हाथरस भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस त्रासद घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को घटनास्थल का दौरा करेंगे। सत्संग हादसे के बाद नारायण साकार हरि नाम का बाबा फरार है। उसके मैनपुरी के बिछुआ में राम कुटीर में छिपे होने की आंशका जताई जा रही है। इस बीच, हाथरस में हादसे मामले में मुख्य सेवादार देव प्रकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एफआईआर में कहा गया है कि 80 हजार लोगो के कार्यक्रम में आने की अनुमति प्रशासन की ओर से दी गई थी लेकिन इस धार्मिक कार्यक्रम में ढाई लाख लोग एकत्र हुए थे।

त्रासद घटना ने लोगों को झकझोरा

इस त्रासद घटना ने लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस भगदड़ ने कई परिवारों को खुशियां लूट ली हैं और उनकी जिंदगी तबाह कर दी है। भारत में मंदिरों एवं अन्य धार्मिक आयोजनों के दौरान भगदड़ होने से बड़ी संख्या में लोगों की मौत की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी इस तरह के कार्यक्रमों में मची भगदड़ में बड़ी संख्या में लोगों की जान जा चुकी है। हाल के वर्षों में देश में मंदिरों और धार्मिक आयोजनों के दौरान भगदड़ की कुछ प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं-

31 मार्च 2023

इंदौर के एक मंदिर में रामनवमी के मौके पर आयोजित हवन कार्यक्रम के दौरान एक पुरानी बावड़ी के ऊपर बनी स्लैब के ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई।

End Of Feed