गरीब रथ में बम की खबर, राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोकी गई ट्रेन, निजामुद्दीन से जा रही थी चेन्नई सेंट्रल
Hazrat Nizamuddin to Chennai Central Garib Rath Express: दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल को जाने वाली गरीब ट्रेन में बम की खबर मिली है। जिसके बाद इस ट्रेन राजस्थान के धौरपुर स्टेशन पर रोक लिया गया है। ट्रेन की जांच की जा रही है। यात्रियों को संबंधित डब्बों से उतार लिया गया है।
गरीब रथ ट्रेन में बम की खबर
Hazrat Nizamuddin to Chennai Central Garib Rath Express: भारतीय रेलने की गाड़ी संख्या 12612 यानि कि निजामुद्दीन-चेन्नई सेंट्रल गरीब रथ एक्सप्रेस में बम होने की खबर मिली है। जिसके बाद इस ट्रेन को राजस्थान के धौलपुर स्टेशन पर रोक लिया गया है।संबंधित खबरें
कहां से मिली बम की सूचनासंबंधित खबरें
उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि ट्रेन संख्या 12612 गरीब रथ में रेल मदद पोर्टल पर एक यात्री द्वारा बम होने की सूचना के बाद धौलपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। उन्होंने कहा कि 2 अन्य यात्रियों ने उन्हें बम के बारे में बताया है। बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया और तलाशी ली जा रही है।संबंधित खबरें
ग्वालियर में अलर्टसंबंधित खबरें
मिली जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का अगल स्टॉपेज ग्वालियर था। जहां ये ट्रेन सात बजे शाम को पहुंचती है। ट्रेन जैसे ही आगरा से निकली, बम की खबर आ गई, जिसके बाद इसे आनन फानन में धौलपुर में रोक लिया गया।संबंधित खबरें
अलर्ट पर रेलवेसंबंधित खबरें
बम की खबर के बाद से रेलवे पूरी तरह से अलर्ट है, एक ओर जहां धौलपुर स्टेशन पर गरीब रथ ट्रेन में सर्च अभियान चल रहा है, तो वहीं जिन स्टेशनों से यह ट्रेन गुजरने वाली थी, उन्हें भी अलर्ट कर दिया गया है। ग्वालियर से भी एक टीम धौलपुर पहुंची है। संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शिशुपाल कुमार author
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited