वित्तीय जगत में भी हिंदी का बोलबाला; HDFC Bank ने लोगों के लिए उठाया ये बड़ा कदम; जानें खास बातें

HDFC Bank Smartwealth: देश में एचडीएफसी बैंक प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक है । अब इस बैंक ने हिंदी भाषियों के लिए अनोखी पहल करते हुए अपने स्मार्टवेल्थ ऐप का हिंदी वर्जन लॉन्च कर दिया है। माना जा रहा है कि HDFC बैंक स्मार्टवेल्थ ऐप के हिन्दी वर्जन से आसान निवेश और सुरक्षित भविष्य का नया अनुभव होगा।

HDFC Bank SmartWealth App

HDFC बैंक स्मार्टवेल्थ ऐप अब हिंदी में।

देश के प्रधानमंत्री दुनिया के अलग-अलग देशों की यात्रा के दौरान अपना संबोधन हिंदी में करते हैं। हिंदी हमारे भारत की पहचान है और अब हिंदी का जलवा वित्तीय जगत में भी देखने को मिल रहा है। तभी तो देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक ने एक बड़ी पहल की है। देश में प्राइवेट सेक्टर का सबसे बड़ा बैंक कभी आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) हुआ करता था, लेकिन अब एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने इसे पीछे छोड़ दिया है। हालांकि भारत का सबसे बड़ा बैंक अभी भी भारतीय स्टेट बैंक (SBI) है, लेकिन ये बैंक सरकारी है। प्राइवेट सेक्टर में HDFC Bank अब नंबर-1 बैंक है।

कस्टमर्स को आकर्षित कर रहा एचडीएफसी स्मार्टवेल्थ ऐप का हिंदी वर्जन

HDFC Bank ने अपने हिन्दी भाषी निवेशकों को एक बेहतरीन तोहफा देते हुए हाल ही में SmartWealth App का हिन्दी संस्करण लॉन्च कर दिया। अब, अंग्रेजी की जानकारी न होने पर भी आप आसानी से फिक्स्ड डिपॉज़िट और म्यूचुअल फंड्स में निवेश कर सकते हैं। यह पहल वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और अधिक से अधिक लोगों को स्मार्ट निवेश के लिए सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस बैंक ने एचडीएफसी स्मार्टवेल्थ ऐप (HDFC Smartwealth App) डेवलप किया था, जिसके जरिए इंश्योरेंस, एफडी, म्यूचुअल फंड और इनवेस्टमेंट आदि की जानकारी दी जाती है और उसमें निवेश किया जाता है। अब इसका हिंदी वर्जन भी लॉन्च कर दिया गया है। SmartWealth App अब बीमा योजनाओं में निवेश को भी बेहद आसान बनाता है। इस ऐप के ज़रिए उपयोगकर्ता अपनी आवश्यकताओं के अनुसार टर्म इंश्योरेंस और हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसियां सरलता से खरीद सकते हैं, जिससे वे खुद और अपने परिवार की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।

आसान निवेश और सुरक्षित भविष्य का नया अनुभव!

ये एक Do-It-Yourself ऐप है, यानी आप बिना किसी मदद के इसे खुद ही इस्तेमाल कर अपनी मर्ज़ी के मालिक बन सकते हैं। HDFC बैंक का मानना है कि आत्मनिर्भरता से निवेशकों का आत्मविश्वास बढ़ता है और वे अधिक समझदारी से अपने वित्तीय लक्ष्य निर्धारित कर सकते हैं। इस ऐप की खासियत यह है कि यह आपकी जोखिम उठाने की क्षमता को समझकर आपको सबसे उपयुक्त निवेश विकल्प प्रदान करता है। स्मार्ट तकनीक की मदद से यह आपके वित्तीय लक्ष्यों के अनुसार बेहतरीन फंड्स का सुझाव देता है, जिससे आपको हजारों विकल्पों के बीच उलझने की जरूरत नहीं पड़ती और आप आसानी से सही निवेश कर सकते हैं।

इसी तरह HDFC Bank SmartWealth App अब बीमा योजनाओं में निवेश को भी आसान बनाता है। इस ऐप के जरिए उपयोगकर्ता टर्म इंश्योरेंस, हेल्थ इंश्योरेंस और अन्य पॉलिसियों को ब्राउज़ कर सकते हैं और अपनी ज़रूरत के अनुसार सही विकल्प चुन सकते हैं। यह ऐप आपकी आवश्यकताओं और बजट के आधार पर सबसे उपयुक्त बीमा पॉलिसी का सुझाव देता है, जिससे आपका और आपके परिवार का भविष्य सुरक्षित रह सके।

HDFC Bank के प्रवक्ता ने बताई इस ऐप की खासियत

यही नहीं, यह ऐप आपके निवेश पर लगातार नज़र भी रखता है। अगर आपका निवेश आपके तय किए गए लक्ष्यों से भटकने लगे, तो यह समय पर आपको जरूरी बदलाव करने की सलाह देता है, ताकि आप अपने वित्तीय लक्ष्यों की ओर की सही दिशा में आगे बढ़ते रहें। HDFC Bank SmartWealth App के हिन्दी संस्करण के लॉन्च के मौके पर HDFC Bank के प्रवक्ता ने कहा, 'भारत 100% वित्तीय समावेशन, या financial inclusion, की ओर तेजी से बढ़ रहा है। रिज़र्व बैंक के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, Financial Inclusion Index 65 के करीब पहुंच गया है।

डिजिटल इंडिया और HDFC Bank SmartWealth जैसे ऐप ने ग्रामीण और दूर-दराज़ क्षेत्रों में ऑनलाइन लेनदेन और निवेश की सुविधा पहुंचाकर वित्तीय समावेशन को गति दी है।' उन्होंने आगे कहा, 'आज देशभर में, खासकर युवा वर्ग, निवेश के ज़रिए आर्थिक विकास में योगदान देना चाहता है। हमने HDFC Bank SmartWealth App को हिंदी में उपलब्ध कराया है ताकि भाषा किसी के वित्तीय सपनों की राह में बाधा न बने। हमें उम्मीद है कि इस पहल से युवा निवेशक आसानी से सही निवेश विकल्प चुन सकेंगे और अपनी संपत्ति निर्माण यात्रा शुरू कर पाएंगे।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आयुष सिन्हा author

मैं टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) से जुड़ा हुआ हूं। कलम और कागज से लगाव तो बचपन से ही था, जो धीरे-धीरे आदत और जरूरत बन गई। मुख्य धारा की पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited