AIIO के प्रमुख उमर इलियासी को मिली 'सर तन से जुदा' करने की धमकी,भागवत को बताया था राष्ट्रपिता

threat to Umar Ilyasi: संघ प्रमुख मोहन भागवत को 'राष्ट्रपिता' बताने वाले ऑल इंडिया इमाम ऑर्गेनाइजेशन के प्रमुख डॉ. उमर अहमद इलियासी को धमकी मिली है।

threat to Umar Ilyasi

उमर इलियासी को मिली ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकी

मुख्य बातें
उमर अहमद इलियासी को धमकी मिली है इलियासी अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख हैं मोहन भागवत को उन्होंने 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्रऋषि' बोला था

अखिल भारतीय इमाम संगठन के प्रमुख उमर अहमद इलियासी को धमकी (threat to Umar Ilyasi) मिली है उन्होंने कहा कि उन्हें 22 सितंबर के बाद से धमकियां मिल रही हैं हाल ही में उन्हें फोन पर धमकी दी गई है, बताया जा रहा है कि धमकाते हुए, देश का माहौल खराब करने वाले उन्हें 'सर तन से जुदा' ( Sar tan se juda) करने की धमकी दे रहे हैं।

बताते हैं कि धमकी मिलने के बावजूद उमर इलियासी अपने शब्दों पर कायम है, उन्होंने इस बावत थाने में शिकायत दर्ज करा दी है। उन्होंने कहा कि मैंने मोहन भागवत को उन्होंने 'राष्ट्रपिता' और 'राष्ट्रऋषि' बोला था और अपने चाहे जो भी हो, वो अपने इन शब्दों को वापस नहीं लेंगे।

'मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं'

गौर हो कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने इमाम उमर अहमद इलियासी के साथ हाल ही में बैठक की बातचीत के बाद इमाम उमर अहमद इलियासी ने कहा कि मोहन भागवत इस देश के 'राष्ट्र-पिता' और 'राष्ट्र-ऋषि' हैं। इमाम प्रमुख ने कहा था कि हिंदू और मुस्लिम के पूजा करने के तरीके अलग हैं लेकिन हम सब का धर्म मानवता का है। इमाम प्रमुख ने मानवता को सबसे बड़ा धर्म बताया और कहा कि राष्ट्र का स्थान धर्म से ऊपर है।

मोहन भागवत ने उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थीगौर हो कि हाल ही में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख मोहन भागवत ने 22 सितंबर को दिल्ली में एक मस्जिद में 'अखिल भारतीय इमाम संगठन' के प्रमुख इमाम उमर अहमद इलियासी से मुलाकात की थी, कस्तूरबा गांधी मार्ग मस्जिद में बंद कमरे में एक घंटे से अधिक वक्त तक बैठक हुई थी, अखिल भारतीय इमाम संगठन का कार्यालय यहीं स्थित है।

भागवत के साथ संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण गोपाल, राम लाल और इंद्रेश कुमार थे। बैठक की जानकारियां साझा करते हुए अहमद इलियासी के भाई सुहैब इलियासी ने कहा था, 'यह काफी अच्छी बात है कि भागवत हमारे पिता की पुण्यतिथि पर हमारे निमंत्रण पर आए। इससे देश में अच्छा संदेश भी गया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

रवि वैश्य author

मैं 'Times Now नवभारत' Digital में Assistant Editor के रूप में सेवाएं दे रहा हूं, 'न्यूज़ की दुनिया' या कहें 'खबरों के संसार' में काम करते हुए करीब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited