News @2PM 4 April 2023: गैंगस्टर दीपक मैक्सिको से गिरफ्तार, ट्रंप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।

Top Headlines

ट्रंप पर गिरफ्तारी की लटकी तलवारअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को चुप रहने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में अदालत में पेश होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। 76 वर्षीय ट्रंप ‘मार-ए-लागो’ आवास से सोमवार को अपने बोइंग 757 विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे और दोपहर तीन बजे (भारतीय समयामुसार देर रात साढ़े 12 बजे) ला गार्डिया हवाई अड्डे पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और वह जेल भी जा सकते हैं। बहरहाल, सबकी निगाहें इस ओर लगी है कि ट्रंप को लेकर अदालत का क्या रुख रहता है।

पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा

End Of Feed