News @2PM 4 April 2023: गैंगस्टर दीपक मैक्सिको से गिरफ्तार, ट्रंप पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार
भागदौड़ भरी जिंदगी में शायद आप कई खबरों से चूक जाते हों, ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं आज दोपहर 2 बजे तक की प्रमुख खबरों का लेखा-जोखा। इसमें आप अब तक की बड़ी खबरों से रूबरू हो सकते हैं। पढ़ें आज के प्रमुख समाचार।
Top Headlines
ट्रंप पर गिरफ्तारी की लटकी तलवारअमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2016 के राष्ट्रपति पद के चुनाव प्रचार के दौरान वयस्क फिल्मों की अभिनेत्री को चुप रहने के लिए धन देने के आरोपों से जुड़े आपराधिक मामले में अदालत में पेश होने के लिए न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। 76 वर्षीय ट्रंप ‘मार-ए-लागो’ आवास से सोमवार को अपने बोइंग 757 विमान से न्यूयॉर्क के लिए रवाना हुए थे और दोपहर तीन बजे (भारतीय समयामुसार देर रात साढ़े 12 बजे) ला गार्डिया हवाई अड्डे पहुंचे। कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है और वह जेल भी जा सकते हैं। बहरहाल, सबकी निगाहें इस ओर लगी है कि ट्रंप को लेकर अदालत का क्या रुख रहता है।
पश्चिम बंगाल में फिर हिंसा
पश्चिम बंगाल में हिंसा थम नहीं रही है। रामनवमी के मौके पर हावड़ा, हुगली सहित कई जगहों पर शुरू हुआ हिंसा का दौर अभी जारी है। ऐसा लगता है कि उपद्रवियों में कानून-व्यवस्था का कोई डर नहीं है। वे पत्थरबाजी पर उतारू हैं। पत्थरबाजी की एक और घटना सोमवार को रिसड़ा रेलवे स्टेशन पर हुई। पूर्वी रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मिरोन ने कहा कि आम लोगों की सुरक्षा को देखते हुए हावड़ा-बर्धमान मेन लाइन पर सभी लोकल एवं मेल एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है।
कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर गिरफ्तार
कुख्यात गैंगस्टर दीपक बॉक्सर आखिरकार दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ गया। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल ने फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन (FBI) की मदद से उसे मैक्सिको से गिरफ्तार किया। यह पहली बार है जब दिल्ली पुलिस की कोई टीम किसी अपराधी को गिरफ्तार करने देश से बाहर गई। एक अधिकारी ने बताया कि गैंगस्टर दीपक को एक या दो दिन में वापस दिल्ली लाया जाएगा। दिल्ली-एनसीआर का कुख्यात अपराधी दीपक फर्जी पासपोर्ट पर देश से भाग गया था। वह कुख्यात गोगी गैंग का सदस्य है।
दिल्ली-एनसीआर में मौसम बदला
दिल्ली-एनसीआर में बीते कुछ दिनों से मौसम में अचानक बदलाव हो रहा है। तेज धूप के बाद अचानक बारिश के कारण तापमान में भी उतार-चढ़ाव जारी है। इस बीच मंगलवार सुबह-सुबह एक बार फिर से मौसम ने करवट ली। तेज हवाओं और गरज के बाद कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई। हवाओं के कारण लोगों को सुबह-सुबह हल्की ठंडक का अहसास हुआ।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited