लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्री मांडविया बोले-दुनिया में कोरोना के हालात पर हमारी नजर, उठा रहे उचित कदम

Covid BF 7 : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने महामारी से लड़ाई में राज्यों की आर्थिक मदद की है। देश में कोरोना वैक्सीन की 220 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। हम कोरोना की वैश्विक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और इसके अनुरूप कदम उठाए जा रहे हैं।

Covid BF 7 : चीन में कोरोना संक्रमण की बदतर हो रही हालत एवं अन्य देशों में कोविड के बढ़ रहे मामलों पर भारत की नजर है। कोरोना के वैश्विक हालात पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने गुरुवार को लोकसभा को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से दुनिया में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है लेकिन भारत में इसकी संख्या कम हो रही है। चीन में हम कोविड संक्रमण को बढ़ते हुए और इसकी वजह से मौतें होते देख रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि देश में कोविड-19 से निपटने में स्वास्थ्य विभाग हमेशा तत्पर रहा है।

कोरोना की वैश्विक स्थिति पर हमारी नजर-मांडविया

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने महामारी से लड़ाई में राज्यों की आर्थिक मदद की है। देश में कोरोना वैक्सीन की 220 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है। हम कोरोना की वैश्विक स्थिति पर नजर रखे हुए हैं और इसके अनुरूप कदम उठाए जा रहे हैं। कोविड-19 के नए वैरिएंट की समय से पहचान के लिए राज्यों को जीनोम सिक्वेसिंग बढ़ाने के लिए कहा गया है।

मांडविया ने कहा कि नए साल एवं त्योहारों को देखते हुए सरकार सतर्क है। उसने राज्य सरकारों को लोगों से मास्क पहनना सुनिश्चित कराने, सेनिटाइजर का इस्तेमाल और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन कराने की सलाह दी है। बाहरी देशों से आने वाले यात्रियों की हम एयरपोर्टों पर आरटी-पीसीआर की रैंडम सैंपलिंग कर रहे हैं। हम इस महामारी से निपटने के लिए प्रतिबद्ध हैं और हम उचित कदम उठा रहे हैं।

चीन से आने वाली फ्लाइट्स पर रोक लगाने की मांग

चीन में कोरोना का प्रकोप देखने के बाद विपक्ष की पार्टियां सरकार से पड़ोसी देश से आने वाली सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर रही हैं लेकिन सरकारी सूत्रों का कहना है कि इस बारे में सरकार ने अभी कोई फैसला नहीं किया है। चीन से आने वाली फ्लाइटों पर रोक लगाने के लिए सरकार की तरफ से कोई आदेश जारी नहीं हुआ है।

सबवैरिएंट बीएफ.7 ने चीन में कोहराम मचाया

चीन में ओमीक्रोन के सबवैरिएंट बीएफ.7 ने कहर मचाया है। यहां बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। रिपोर्टों की मानें तो संक्रमण की वजह से लोगों की मौत हो रही है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि चीन में कोरोना की स्थिति अभी और भयावह होगी। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सरकारी सूत्रों ने कहा, 'चीन से भारत और भारत से चीन के लिए हमारे यहां कोई सीधी फ्लाइट नहीं है। लेकिन जहां तक विमान सेवा पर रोक लगाने की बात है तो अभी कनेक्टिंग फ्लाइट्स जो चीन होकर भारत आ रही हैं उन पर रोक लगाने के लिए कोई आदेश नहीं आया है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आलोक कुमार राव author

करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited