यूपी और बिहार में Heatwave से मौत के मामले बढ़े, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने बुलाई उच्च स्तरीय बैठक
Heat wave Alert: पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार में लू के चलते करीब 100 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। 500 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, और लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
अधिकारियों के साथ बैठक करते स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया
Heat wave Alert: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने देश मे बढ़ते Heatwave की स्थिति को देखते हुए बड़ी बैठक बुलाई। नीति आयोग से डॉ वीके पॉल, एम्स के डायरेक्टर श्रीनिवासन, डीजी आईसीएमआर, डीजी IMDऔर स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी बैठक में मौजूद रहे।
बैठक खत्म होने के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा की जिन राज्यों में हीट स्ट्रोक की वजह से नुकसान हो रहा है वहां स्वास्थ्य मंत्रालय आईएमडी और नीति आयोग की एक जॉइंट टीम जाकर मदद का काम करेंगी। वहीं कल हीटवेव प्रभावित राज्य छत्तीसगढ़, उड़ीसा, बिहार, झारखंड, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल के स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट के साथ केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया बैठक करेंगे ।
योजना बनाने के दिए निर्देश
स्वास्थ्य मंत्री ने आईसीएमआर को हीट स्ट्रोक से होने वाली मौतों से बचाव की तैयारी के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें जून के महीने में उत्तर प्रदेश और बिहार के कई जिलों में साथ ही साथ ओड़िसा, झारखंड, बंगाल मे भीषण गर्मी से लोग परेशान हैं। यूपी के कई जिलों मे जैसे प्रयागराज, लखनऊ, बनारस, गोरखपुर, बलिया बांदा जैसे जिलों में आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी और लू के चलते लोगों का दिन में खुले में बाहर निकलना आसान नहीं रह गया है।
यूपी-बिहार में तीन दिनों में 100 मौतें
पिछले तीन दिनों में उत्तर प्रदेश और बिहार में लू के चलते करीब 100 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। 500 से अधिक लोग गंभीर रूप से बीमार हैं, और लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-NCR में तीन से चार दिनों तक उमस भरी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। इस हफ्ते तापमान 40 डिग्री तक रहेगा। यूपी में अगले एक से दो दिन Heatwave की स्थिति रहेगी। भारत मौसम विज्ञान विभाग में मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर चरण सिंह ने बताया कि नॉर्थ वेस्ट क्षेत्र में हीट वेव धीरे धीरे कम हो रही है। ईस्ट यूपी में भी 24 घंटे तक हीट वेव चलने की संभावना है। वहीं पंजाब और वेस्ट राजस्थान में आज से तापमान बढ़ना शुरू हो जाएगा, लेकिन हीट वेव नहीं चलेगी। दिल्ली एनसीआर में इस हफ्ते 39-40 डिग्री सेल्सियस तक तापमान जा सकता है। छिटपुट बारिश हो सकती है, लेकिन लगातार बारिश की कोई संभावना नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मूल की भावना ने देश के प्रतिष्ठित संस्थान IIMC से 2014 में पत्रकारिता की पढ़ाई की. 10 सालों से मीडिया में काम कर रही हैं. न्यू...और देखें
Maharashtra: धनंजय मुंडे को झटका, महाराष्ट्र में प्रभारी मंत्रियों की सूची में नहीं मिली जगह
Mann Ki Baat: साल 2025 की पहली 'मन की बात' 19 जनवरी को करेंगे पीएम मोदी
Punjab State Lohri Makar Sankranti Bumper Lottery 2025 Winners: किसने जीता पंजाब लॉटरी का पहला बंपर इनाम, देखिए वो टिकट नंबर, जिसपर लगा जैकपॉट
Nagaland State Lottery Result Today 8 PM 2025 LIVE: आ गया नागालैंड स्टेट लॉटरी का रिजल्ट, जानिए किसे लगा जैकपॉट, कौन बड़ा करोड़पति
महाकुंभ की व्यवस्था देख CM योगी का मुरीद हुआ विदेशी नागरिक; रैन बसेरा को लेकर कही ये बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited