IVF ट्रीटमेंट की उम्र 21 से 50, तो 58 साल की सिद्धू मूसेवाला की मां ने कैसे दिया बच्चे को जन्म? स्वास्थ्य मंत्रालय ने मांगी रिपोर्ट

IVF Treatment of Sidhu Moosewala Mother: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से आईवीएफ के कानून का हवाला देकर कहा गया है कि एसिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नॉलजी(रेगुलेशन) एक्ट 2021 के तहत इसके लिए निर्धारित की गई उम्र 21-50 साल है। जबकि खबरों के अनुसार चरण कौर की उम्र 58 साल में आईवीएफ के माध्यम से बेटे को जन्म दिया है।

हाल ही में सिद्धू मूसेवाला के घर गूंजी थी किलकारी (Instagram)

IVF Treatment of Sidhu Moosewala Mother: दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला माता-पिता चरण कौर और बलकौर सिंह के घर हाल ही में किलकारी गूंजी थी। चरण कौर 58 साल की उम्र में दोबारा मां बनीं , उन्होंने बेटे को जन्म दिया था। हालांकि, अब यह दंपति मुसीबत में घिरती नजर आ रही है। दरअसल, IVF के माध्यम से हुए इस बच्चे को लेकर सवाल खड़े होने लगे हैं।

पहले मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने आरोप लगाया था कि पंजाब सरकार उनसे बच्चे की वैधता के बारे में पूछताछ कर रही है और उन्हें प्रताड़ित कर रही है। अब सामने आया है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने पंजाब सरकार से इस मामले में रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि 58 साल की उम्र में चरण कौर IVF के माध्यम से बच्चे को जन्म कैसे दे सकती हैं?

IVF ट्रीटमेंट की उम्र 21 से 50 साल

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से लिखे गए पत्र में आईवीएफ के कानून का हवाला देकर कहा गया है कि एसिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नॉलजी(रेगुलेशन) एक्ट 2021 के तहत इसके लिए निर्धारित की गई उम्र 21-50 साल है। जबकि खबरों के अनुसार चरण कौर की उम्र 58 साल में आईवीएफ के माध्यम से बेटे को जन्म दिया है। पत्र में कहा गया है कि पंजाब सरकार इस पर अपना जवाब मंत्रालय को भेजें।

End Of Feed