नौकरी के बदले जमीन घोटाला: लालू यादव की पेशी आज, बोले-हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे डरना पड़े

नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले में आज सुनवाई हो रही है। इस पर आरोपी लालू प्रसाद यादव ने कहा कि हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे हमें डरना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए।

Land for job scam, Lalu Prasad Yadav

नौकरी के बदले जमीन घोटाला और जातीय जनगणना पर खुलकर बोले लालू यादव

नौकरी के बदले जमीन घोटाले मामले पर सुनवाई पर आरजेडी प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा कि सुनवाइयां होती रहती हैं। हमने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे हमें डरना पड़े। बिहार जाति जनगणना रिपोर्ट पर उन्होंने कहा कि बिहार में हमने जातीय जनगणना कर दिया है और ये पूरे देश में होना चाहिए क्योंकि इससे पूरे देश के गरीबों, दलितों और अन्य लोगों को लाभ होगा और सबको हक मिलेगा।

लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और 14 अन्य के खिलाफ नौकरी के बदले जमीन मामले में बुधवार को नई दिल्ली के राउज एवेन्यू स्थित विशेष सीबीआई अदालत में सुनवाई होनी है। कोर्ट ने उन्हें बुधवार को सुनवाई के लिए सशरीर उपस्थित होने को कहा है। इस मामले में सीबीआई पहले ही सभी 17 लोगों को समन भेज चुकी है।

नौकरी के बदले जमीन का कथित घोटाला यूपीए सरकार के दूसरे कार्यकाल के दौरान हुआ था जब लालू प्रसाद यादव केंद्रीय रेल मंत्री थे। गृह मंत्रालय ने इसी साल 12 सितंबर को लालू प्रसाद यादव के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था और स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने केस एडमिट कर लिया है।

कोर्ट ने तेजस्वी यादव के खिलाफ दायर आरोपपत्र को भी स्वीकार कर लिया था। सीबीआई ने चार्जशीट में दावा किया है कि इस मामले में तेजस्वी यादव आरोपी हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited