सुप्रीम कोर्ट में केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई, अदालत ने पूछा- क्या कहीं और भी अर्जी लगाई है?

केजरीवाल ने अपनी याचिका में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया।

अरविंद केजरीवाल पर सुनवाई

Arvind Kejriwal: सुप्रीम कोर्ट में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी पर सुनवाई हुई। केजरीवाल ने अपनी याचिका में दिल्ली आबकारी नीति मामले में ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती दी है। सुनवाई के दौरान केजरीवाल के वकील ने कहा कि ईडी ने गैरकानूनी तरीके से मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अदालत ने पूछा कि क्या केजरीवाल ने कहीं और भी अर्जी दी है।

ट्रायल कोर्ट में जमानत याचिका क्यों नहीं दाखिल की?सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए पूछा कि ट्रायल कोर्ट के समक्ष जमानत याचिका क्यों नहीं दायर की गई थी। केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बताया कि उन्होंने जमानत याचिका दायर करने से परहेज किया क्योंकि उनका मानना था कि गिरफ्तारी गैरकानूनी है।

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धन शोधन के मामले में 21 मार्च को दिल्ली के मुख्यमंत्री को गिरफ्तार किया था हालांकि केजरीवाल ने पद नहीं छोड़ा है। केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने कहा है कि वह जेल से सरकार चलाना जारी रखेंगे।

क्या है दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मामला?

End Of Feed