दिल दहला देने वाला हादसा, सड़क पर डांस कर रहे बारातियों को बेकाबू कार ने रौंदा, 1 की मौत, 31 घायल [VIDEO]

हरिद्वार के बहादराबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ। सड़क पर नाच रहे बारातियों को बेकाबू कार ने रौंदा दिया। इस हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 31 बाराती घायल हो गए।

हरिद्वार के बहादराबाद में हुआ भीषण हादसा

हरिद्वार के बहादराबाद में बड़ा हादसा हुआ है। सड़क पर नाच रहे बारातियों को बेकाबू कार ने रौंद दिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि बारातियों को रौंदते हुए कार आगे निकल गई। इस हादसे में एक मौत हो गई जबकि 31 बाराती घायल हो गए है। मौके पर मौजूद भीड़ ने कार ड्राइवर के साथ मारपीट की। गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस टीम ने मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजवाया। कार ड्राइवर को हिरासत में ले लिया गया है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

बारातियों को रौंदने का वीडियो एक बाराती ने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था। सब बाराती डांस कर रहे थे इनको नहीं पता था कि आग से एक कार आएगी और इनको रौंदते हुए आगे बढ़ जाएगी। ये तस्वीर दल दहला देने वाली है। सड़क पर बाराती नाच रहे हैं। उसी वक्त आगे से एक कार आती है और इस सभी को रौंदते हुए आगे चली जाती है। कार की स्पीड देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं इस कार की स्पीड कितनी रही होगी कि बारातियों को संभलने का भी मौका नहीं मिला।

संबंधित खबरें
End Of Feed