फरवरी में ही पारे ने दिखाए तेवर, इस बार दिल्ली-उत्तर भारत में पड़ेगी प्रचंड गर्मी!
Delhi Weather Update: मौसम के गर्म तेवर को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही कोंकण एवं कच्छ क्षेत्रों के लिए लू चलने का अपना पहला अलर्ट जारी कर दिया है। IMD का यह अलर्ट सामान्य रूप से मार्च में आता है लेकिन तापमान में हो रहे इजाफे को देखते हुए विभाग सतर्क हो गया है।
दिल्ली में अभी से दिखने लगा है गर्मी का सितम।
फरवरी महीने में ही लू चलने का पहला अलर्टमौसम के गर्म तेवर को देखते हुए मौसम विभाग ने पहले ही कोंकण एवं कच्छ क्षेत्रों के लिए लू चलने का अपना पहला अलर्ट जारी कर दिया है। IMD का यह अलर्ट सामान्य रूप से मार्च में आता है लेकिन तापमान में हो रहे इजाफे को देखते हुए विभाग सतर्क हो गया है। पारे अगर इसी तरह से चढ़ता गया तो देश वसंत ऋतु का अनुभव लेने से पहले गर्मी के मौसम में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग ने महाराष्ट्र के तटीय जिलों रायगढ़ एवं रत्नागिरी में सोमवार एवं मंगलवार को लू चलने का अनुमान जताया है।
रविवार को दिल्ली में पारा 31.5 डिग्रीराजधानी दिल्ली में रविवार को दिन का तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह सामान्य से सात डिग्री अधिक था। रिपोर्टों में कहा गया है कि साल 1981 से 2010 के दौरान 15 फरवरी से 19 फरवरी के बीच दिल्ली में अधिकतम तापमान करीब 24.2 डिग्री सेल्सियस रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन तापमान 33 डिग्री के करीब रहेगा। वहीं प्राइवेट मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, मंगलवार का दिन काफी अहम हो सकता है। तापमान एक नया रिकॉर्ड बना सकता है। इसके बाद बढ़ते तापमान पर ब्रेक लग सकता है। लेकिन तापमान में कमी की अधिक उम्मीद नहीं है।
17 फरवरी, 1993 को था अधिकतम तापमानआईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि दिल्ली में 26 फरवरी, 2006 को 34.1 डिग्री सेल्सियस का सर्वकालिक उच्च तापमान और 17 फरवरी, 1993 को अधिकतम तापमान 33.9 डिग्री दर्ज किया गया था। आईएमडी के एक अन्य अधिकारी ने कहा, 'यह 1969-2023 की अवधि में दिल्ली में तीसरा सबसे अधिक तापमान है।' आईएमडी की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों से पता चलता है कि राष्ट्रीय राजधानी में 26 फरवरी, 2021 को अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 20 सालों से पत्रकारिता के पेशे में काम करते हुए प्रिंट, एजेंसी, टेलीविजन, डिजिटल के अनुभव ने समाचारों की एक अंतर्दृष्टि और समझ विकसित की है। इ...और देखें
अतुल सुभाष का नाम ले-लेकर रोती रहीं उनकी मां, मीडिया के सामने मूर्छित हुईं, कहा-मेरे बेटे को प्रताड़ित किया गया, Video
प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज होगी सुनवाई
MVA छोड़ने को तैयार है कई नेता, हो सकते है महायुति में शामिल; बावनकुले के दावे से मचा हड़कंप
'अटल जी के साथ देखी राज कपूर की फिल्म 'फिर सुबह होगी', कपूर परिवार से मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री ने साझा कीं पुरानी यादें
वक्फ बिल में संशोधन क्यों मंजूर नहीं, JPC के सामने अरशद मदनी ने दी अपनी दलील
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited