आसमान से बरस रही आग: यूपी-बिहार में मौत का आंकड़ा बढ़ा, बलिया CMS पर गिरी गाज; जानें कब तक जारी रहेगा सितम

Heat Wave Alert: एक दिन पहले यूपी के बलिया में तीन दिन के अंदर 54 मौतें दर्ज की गई थीं, लेकिन अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 57 हो गया है। इसके अलावा मीडिया रिपोर्टों में यूपी के देवरिया में 24 घंटे में 53 और प्रतापगढ़ में 18 लोगों की मौत की खबर है।

यूपी-बिहार में लू का कहर

Heat Wave Alert: यूपी-बिहार समेत पूरे उत्तर भारत में आसमान से आग बरस रही है। भीषण गर्मी के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़ता ही जा रहा है। एक दिन पहले यूपी के बलिया में तीन दिन के अंदर 54 मौतें दर्ज की गई थीं, लेकिन अब मौतों का आंकड़ा बढ़कर 57 हो गया है।
यही हाल बिहार में है। यहां पटना समेत कई जिलों में लू के कारण अब तक 44 लोगों की मौत दर्ज की गई है। कुल मिलाकर प्रचंड गर्मी के कारण दोनों राज्यों में अबतक 100 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं और सैकड़ों लोग अस्पताल में भर्ती हैं। उधर, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने यूपी और बिहार के लिए एक बार फिर अलर्ट जारी किया है। आईएमडी का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में अगले दो दिनों तक लू की स्थिति बनी रहेगी और यहां पारा 40 डिग्री के पार पहुंचेगा। 20 जून के बाद यहां राहत मिलने के आसार जताए गए हैं।

बलिया में सीएमएस पर गिरी गाज

उत्तर प्रदेश के बलिया में भले ही गर्मी के कारण 57 मौतों का दावा किया जा रहा हो, लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि हीट स्ट्रोक के कारण केवल दो लोगों की मौत हुई है। इस बीच बलिया के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. दिवाकर सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। बता दे, दिवाकर सिंह ने दावा किया था कि हीट स्ट्रोक के कारण बलिया में 25 लोगों की मौत हुई है। बाद में वह अपने बयान से पलट गए थे। इसके अलावा मीडिया रिपोर्टों में यूपी के देवरिया में 24 घंटे में 53 और प्रतापगढ़ में 18 लोगों की मौत की खबर है।
End Of Feed