जानलेवा गर्मी: Heatwave का कहर, यूपी-बिहार में तीन दिन में 98 मौतें; सैकड़ों अस्पताल में भर्ती
Heat wave Alert: हीट स्ट्रोक के कारण उत्तर प्रदेश में तीन दिनों में 54 मौतें दर्ज की गई हैं, ये सभी मौतें 15, 16 और 17 जून के बीच हुई हैं। वहीं पटना में बीते 24 घंटे में गर्मी से 35 लोगों ने जान गंवा दी। इसके अलावा यहां के अन्य जिलों में नौ मौतें दर्ज की गई हैं।
यूपी-बिहार में लू का कहर
Heat wave Alert: उत्तर प्रदेश और बिहार समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में हैं। पूर्वी यूपी और बिहार के कई जिलों में बीते कई दिनों से हीटवेव (लू) का कहर जारी है। इन जिलों में पारा 40 डिग्री के पार जा रहा है और प्रचंड गर्मी के कारण अब लोगों की जान पर बन आई है। जानलेवा गर्मी का सितम ऐसा है कि बीते तीन दिनों में दोनों राज्यों में करीब 98 लोगों की मौत हो चुकी है।
जानकारी के मुताबिक, हीट स्ट्रोक के कारण उत्तर प्रदेश में तीन दिनों में 54 मौतें दर्ज की गई हैं, ये सभी मौतें 15, 16 और 17 जून के बीच हुई हैं। वहीं पटना में बीते 24 घंटे में गर्मी से 35 लोगों ने जान गंवा दी। इसके अलावा यहां के अन्य जिलों में नौ मौतें दर्ज की गई हैं। सबसे बुरा हाल उत्तर प्रदेश के बलिया में है, यहां मौतों के साथ ही साथ बीते तीन दिनों में करीब 400 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बढ़ रहे ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मामले
डॉक्टरों का कहना है कि जिन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, उनमें ज्यादातर ने इन लोगों ने बुखार और सांस फूलने की शिकायत की है। वहीं, अन्य विशेषज्ञों ने कहा है कि अत्यधिक गर्मी के कारण लोगों को काफी समस्या हो रही है। उन्होंने कहा, अत्यधिक गर्मी के कारण ज्यादातर मौतें हार्ट अटैक, ब्रेन स्ट्रोक और डायरिया से हुई हैं।
अगले 24 घंटे काफी खतरनाक
मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार के लिए अगले 24 घंटे काफी खतरनाक हैं। यहां के कई जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के मुताबिक, बिहार के बांका, जमुई, जहानाबाद, खगड़ियां, लखीसराय, नालंदा, नवादा, पटना, समस्तीपुर, शेखपुरा में आज लू का कहर जारी रहेगा। बिहार में भीषण गर्मी के कारण 24 जून तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं और लोगों को सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक घर से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी आज भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
प्रांजुल श्रीवास्तव author
मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेर...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited