सावधान! फिर शुरू होगा हीटवेव का असर, दिल्ली सहित इन राज्यों में कई दिनों तक गर्मी बरपाएगी कहर, IMD का अलर्ट
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि लू 12 से 15 जून के बीच चरम पर होगी और यह दौर 20 जून तक चल सकता है। विभाग ने लोगों से गर्मी से जुड़ी बीमारियों और हीट स्ट्रोक के प्रति सावधानी बरतने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

हीटवेव का दौर फिर होगा शुरू
Heat Wave in North India: एक ओर जहां केरल से लेकर गुजरात-महाराष्ट्र तक मानसून की बारिश लोगों को भिगो रही है, वहीं दिल्ली सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में हीटवेव की वापसी होने लगी है। कुछ दिनों की हल्की राहत के बाद गर्मी का कहर फिर से दिखने लगा है। कई राज्यों और शहरों में तापमान 45 डिग्री तक पहुंच रहा है। खास तौर पर दिल्ली-एनसीआर, यूपी, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, बिहार, झारखंड में हीटवेव की स्थिति बनती दिख रही है। इसे लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है और सावधानी बरतने की सलाह दी है।
12 से 15 जून के चरम पर होगी लू
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि लू 12 से 15 जून के बीच चरम पर होगी और यह दौर 20 जून तक चल सकता है। विभाग ने लोगों से गर्मी से जुड़ी बीमारियों और हीट स्ट्रोक के प्रति सावधानी बरतने के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि मध्य और उत्तर भारत की ओर मानसून की धीमी गति हीटवेव की वापसी का प्रमुख कारण है। आईएमडी वैज्ञानिकों के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा, मध्य प्रदेश, यूपी और पूर्वी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान 44-48 डिग्री सेल्सियस और पंजाब, चंडीगढ़, बिहार और झारखंड में 45 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा।
अगले पांच दिनों में इन राज्यों में हीटवेवआईएमडी ने अगले पांच दिनों में जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा चंडीगढ़-दिल्ली, झारखंड, ओडिशा के कुछ इलाकों में लू चलने की भविष्यवाणी की है। हिमाचल और मध्य प्रदेश में 12-14 जून, उत्तराखंड (11-14 जून), और राजस्थान (12-13 जून) के दौरान भीषण गर्मी का अनुभव होगा। पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में गर्म रातें रह सकती हैं। 9 जून को आईएमडी ने उत्तर-पश्चिम और पूर्वी क्षेत्रों के विभिन्न हिस्सों में तापमान सामान्य से 2-4 डिग्री सेल्सियस अधिक दर्ज किया था। बिहार, गंगा के तटवर्ती पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और झारखंड के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की लहर देखी गई है।
दक्षिण पश्चिम मानसून आगे बढ़ा
सुस्त दक्षिण पश्चिम मानसून उत्तरी अरब सागर और महाराष्ट्र के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ गया है। अगले दो दिनों में इसके आगे बढ़ने के लिए स्थिति अनुकूल बताई जा रही है। एक चक्रवाती परिसंचरण (cyclonic circulation) पूर्वोत्तर असम और उसके आसपास के क्षेत्र पर स्थित है और एक ट्रफ उत्तर पश्चिम बिहार से नागालैंड तक फैला हुआ है। इससे क्षेत्र में गरज, बिजली और तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश होगी। इसके अलावा, एक पश्चिमी विक्षोभ और एक अन्य चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-पश्चिमी यूपी पर स्थित है, जो तेज सतही हवाओं के साथ उत्तराखंड और राजस्थान में तूफान और बिजली गिरने के साथ बारिश ला सकता है।
यूपी में भी भीषण गर्मी
उत्तर प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में 14 जून तक भीषण गर्मी पड़ेगी क्योंकि आईएमडी ने पूर्वी और पश्चिमी यूपी के स्थानों पर हीटवेव के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों ने कहा कि राज्य में पहली मानसूनी बारिश 20 जून के आसपास होने की उम्मीद है। मौसम संभवतः शुष्क रहेगा। क्षेत्र में तेज सतही हवा की गति (25-35 किमी प्रति घंटा) से चलने की संभावना है। प्रयागराज सोमवार को लगातार तीसरे दिन देश का सबसे गर्म शहर रहा, यहां अधिकतम तापमान बढ़कर 46.3 डिग्री सेल्सियस हो गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री अधिक है। यह लगातार 10वां दिन है जब यूपी का कोई शहर देश में सबसे गर्म शहर बनकर उभरा है।
दिल्ली-एनसीआर में हीटवेव की वापसी
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर हीट वेव का असर देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, 12 जून से लेकर 17 जून के बीच हीट वेव का असर देखने को मिल सकता है और पारा 45 डिग्री के पार पहुंच जाएगा। 11 जून तक पारा 44 डिग्री के पार दिख रहा है। डॉक्टरों की सलाह है कि हीट वेव के दौरान घरों से बिल्कुल ना निकलें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं ताकि डिहाइड्रेशन का शिकार ना हो पाएं।
पारा 45 डिग्री से ऊपर पहुंचेगा
मौसम विभाग के आंकड़ों की मानें तो 11 जून को आसमान में बादल छाए रहने की उम्मीद है और पारा 44 डिग्री के पार पहुंच सकता है। वहीं 12 जून से लेकर 13, 14, 15, 16 और 17 जून तक पारे के 45 डिग्री से ज्यादा पहुंचने की संभावना जताई गई है। साथ ही साथ किसी भी तरीके के कोई भी बादल छाने या बारिश या तेज तूफान के असर को भी मौसम विभाग ने नहीं दिखाया है। इससे साफ तौर पर जाहिर है कि एनसीआर वालों को एक बार फिर भीषण और तेज गर्मी का सामना करना पड़ सकता है और हीट वेव के चलने के कारण लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

27 साल के बाद भारत के किसी राष्ट्रपति का होगा पुर्तगाल दौरा, दो देशों की दौरे पर जाएंगी द्रौपदी मुर्मू

Nepal Earthquake: नेपाल में आया तेज भूकंप, भारत में भी महसूस किए गए झटके

राहुल गांधी को बड़ा झटका, सावरकर मानहानि केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने समन रद करने के किया इंकार

बिहार चुनाव से पहले क्या और बढ़ेगी नीतीश कुमार की टेंशन? वक्फ विधेयक का दिख रहा असर; समझिए सियासत

Waqf Amendment Bill 2025: वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद, कहा- बिल संवैधानिक प्रावधानों के खिलाफ
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited