NNM 2024 : 'हमारे लिए प्रभु श्रीराम आस्था के विषय हैं, राजनीति के नहीं, 'यूपी में पर्यटन, आस्था से उन्नति' सत्र में गर्मागर्म बहस

Navbharat Navnirman Manch 2024 : एआईएमआईएम नेता के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन खरीद नहीं सकता। बहस में भाग लेते हुए महंत राजू दास ने वकार से कहा कि आप हमारे भाई हैं, आप हिंदुस्तान में रहते हैं तो आप भी सनातनी हो।

Navbharat Navnirman Manch 2024

नवभारत नवनिर्माण मंच 2024।

Navbharat Navnirman Manch 2024 : उत्तर प्रदेश की पहचान अयोध्या, मथुरा और काशी से होनी चाहिए थी लेकिन पिछली सरकार में यूपी की पहचान रामपुर से कराने की कोशिश हुई। यह बात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कही। टाइम्स नाउ नवभारत के कार्यक्रम नवभारत नवनिर्माण मंच पर 'यूपी में पर्यटन, आस्था से उन्नति' सत्र में त्रिपाठी के अलावा AIMIM के असीम वकार, धर्मगुरु राजू दास और सपा के उदयवीर सिंह शामिल हुए। इस सत्र में वक्ताओं के बीच अयोध्या में विकास को लेकर गर्मागर्म बहस हुई और तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं। सपा प्रवक्ता ने कहा कि हमारे लिए प्रभु श्री राम आस्था के विषय हैं, राजनीति के नहीं। जबकि असीम ने कहा कि यूपी में उन्नति नहीं विनाश हो रहा है। राज्य में एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन बेचे जा रहे हैं।

कोई व्यक्ति एयरपोर्ट नहीं खरीद सकता-राकेश त्रिपाठी

एआईएमआईएम नेता के आरोपों का जवाब देते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोई भी एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन खरीद नहीं सकता। बहस में भाग लेते हुए महंत राजू दास ने वकार से कहा कि आप हमारे भाई हैं, आप हिंदुस्तान में रहते हैं तो आप भी सनातनी हो। अयोध्या विकास की तरफ अग्रसर हो चुका है। वकार ने कहा कि आध्यात्म और धर्म को पर्यटन से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited