लू से हाहाकारः महाराष्ट्र में मृतक बढ़कर हुए 14, बिहार में दो दिन कहर के आसार; जानें- कहां कैसा रहेगा हाल

Heatwave in India Latest Updates in Hindi: दरअसल, लू गर्म हवा का झोंका होता है। आमतौर पर इसकी चपेट में छोटे बच्चे, अधिक बुजुर्ग और दिल-किडनी के मरीज जल्दी आते हैं। शुगर-बीपी और खासकर अवसाद से ग्रसित लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं।

देश के विभिन्न हिस्सों में गर्गी की मार से परेशान लोग। (क्रिएटिवः अभिषेक गुप्ता)

Heatwave in India Latest Updates in Hindi: भारत के विभिन्न हिस्सों में जहां तपा देने वाली चिलचिलाती गर्मी ने लोगों को फिलहाल छका रखा है, वहीं लू यानी हीट वेव इस मुश्किल को बढ़ाते हुए कुछ सूबों में हाहाकार मचाते दिखी। महाराष्ट्र में लू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 14 हो गई, जबकि बिहार में अगले दो दिन तक गर्म हवाओं के कहर के आसार जताए गए हैं। इस बीच, ओडिशा में आठ चमगादड़ों की जान भी चली गई है। आइए, जानते हैं कि लू को लेकर कहां कैसा हाल रहा:

Maharashtra में बढ़ी मृतकों का आंकड़ा, कुछ हॉस्पिटल मेंमहाराष्ट्र के नवी मुंबई में हुए ‘महाराष्ट्र भूषण’ पुरस्कार प्रोग्राम में लू से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर मंगलवार (19 अप्रैल, 2023) को 14 हो गया, जबकि सात मरीज खबर लिखे जाने तक अस्पताल में थे। समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा को स्थानीय निकाय के अफसर ने बताया- मृतकों में 10 महिलाएं और चार पुरुष हैं।

विपक्ष के पवार बोले- दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का केसइस बीच, सूबे में विपक्षी नेता अजित पवार ने समारोह में लू से हुई मौत के मामले में राज्य सरकार के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किए जाने की मांग की। सीएम एकनाथ शिंदे को लिखे लेटर में पवार ने कहा कि यह त्रासदी प्राकृतिक नहीं, बल्कि यह मानव निर्मित आपदा है और इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है।

End Of Feed