केदारनाथ यात्रा मार्ग पर भीषण भूस्खलन, 10 से 12 लोगों के दबे होने आशंका, मौके पर रेस्क्यू टीम

Kedarnath Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में केदारनाथ यात्रा रूट पर बीती रात गौरीकुंड में भारी भूस्खलन से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। 10 से 12 लोगों के दबे होने की आशंका है।

Kedarnath Landslide: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में बीती रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी बारिश के बाद भूस्खलन से 3 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई हैं। जिला प्रशासन की टीम, आपदा प्रबंधन टीम, पुलिस टीम, SDRF, NDRF समेत अन्य टीमें मौके पर मौजूद हैं। गौरीकुंड के पास बड़े भूस्खलन के कारण नष्ट हुई दुकानों के मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका है। राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने खोज और बचाव अभियान शुरू कर दिया है। रुद्रप्रयाग आपदा प्रबंधन के एक अधिकारी के मुताबिक भूस्खलन में 10 से 12 लोगों के दबे होने या बह जाने की आशंका है।

बीती रात गौरीकुंड चौकी पुल के पास भारी मूसलाधार बारिश के बाद हुए भूस्खलन से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त होने की खबर है। एसपी रुद्रप्रयाग डॉ विशाखा ने कहा कि लापता लोगों की तलाश के लिए ऑपरेशन जारी है।

आपदा प्रबंधन अधिकारी दलीप सिंह राजवार ने एएनआई को बताया कि हमें जानकारी मिली कि चट्टानें गिरने और भारी बारिश के कारण तीन दुकानें प्रभावित हुईं। तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। ऐसा कहा गया था कि करीब 10-12 लोग वहां थे लेकिन अब तक उनका पता नहीं चल पाया है।

End Of Feed