तमिलनाडु में बारिश मचा सकती है कहर, 4 दिन भारी बारिश का अलर्ट, चार जिलों में छुट्टी का ऐलान

14 से 17 अक्टूबर तक भारी बारिश के अलर्ट के चलते एहतियात के तौर पर चेन्नई, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम समेत 4 जिलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।

तमिलनाडु में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy rain alert for Tamil Nadu: भारत मौसम विभाग आईएमडी ने 14 से 17 अक्टूबर तक चेन्नई सहित उत्तरी तमिलनाडु के लिए भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। इसे लेकर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उत्तर पूर्व मानसून की तैयारियों के संबंध में एक समीक्षा बैठक की। बैठक में डिप्टी सीएम उदयनिधि स्टालिन, मुख्य सचिव मुरुगानंदम, स्वास्थ्य सचिव सुप्रिया साहू, डीजीपी शंकर जीवाल, चेन्नई निगम आयुक्त कुमारगुरुभरन मौजूद रहे।

14 से 17 अक्टूबर तक भारी बारिश के अलर्ट के चलते एहतियात के तौर पर चेन्नई, चेंगलपेट, तिरुवल्लूर और कांचीपुरम समेत 4 जिलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने उक्त बैठक में अधिकारियों को सख्त कदम उठाने का निर्देश दिया है।

14 अक्टूबर - येलो अलर्ट

End Of Feed