एमपी में 27 जून को पीएम मोदी के दो कार्यक्रम रद्द, सीएम शिवराज ने बताई वजह
PM Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। भोपाल के अलावा दो और स्थानों पर उनका कार्यक्रम होना था लेकिन भारी बारिश के चलते लालपुर और पकरिया स्थगित कर दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को भोपाल दौरे पर जा रहे हैं
PM Narendra Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून मध्य प्रदेश के दौरे पर जा रहे हैं। उनका कार्यक्रम भोपाल के अलावा लालपुर और पकरिया में भी था लेकिन भारी बारिश की संभावना की वजह से उनका कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। लेकिन भोपाल में कार्यक्रम होगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहा कि कल यानी 27 जून को भारी बारिश की संभावना के चलते पीएम मोदी का लालपुर और पकरिया (शहडोल) दौरा स्थगित कर दिया गया है। जल्द ही उनके दौरे की नई तारीख तय की जाएगी। पीएम मोदी के भोपाल के कार्यक्रम यथावत रहेंगे।
ये भी पढें- BJP के 2500 बूथ कार्यकर्ताओं से 27 जून को PM करेंगे बात, चयन के हैं नियम, संवाद के लिए इन्हें ही क्यों चुना?
पीएम नहीं चाहते कि जनता को परेशानी हो
सीएम शिवराज ने कहा कि कल हजारों हजार की तादाद में जनता का समुद्र लालपुर उमड़ने वाला था। लेकिन भारी बारिश के पूर्वानुमान की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते है कि जनता को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसलिए भारी बारिश हुई तो आने जाने वाली जनता को बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए दौरा स्थगित किया जा रहा है।
जल्द लालपुर और पकरिया आएंगे पीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि दौरान रद्द नहीं हुआ। बहुत जल्द ही मौसम की स्थिति को देखते हुए लालपुर और पकरिया में कार्यक्रम तय किए जाएंगे। पीएम मोदी बहुत संवेदनशील हैं। इसलिए उन्होंने यह फैसला लिया है। मैं जनता से अपील करता हूं कि निराश होने की जरुरत नहीं है। पीएम जल्द हमारे बीच आएंगे। हमारा टैंट, पंडाल और सारी व्यवस्थाएं यथावत खड़ी रहेंगी। जल्द हम इसकी तारीख बताएंगे।
भोपाल में पीएम मोदी के कई कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को मध्य प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम की गरिमामय उपस्थिति में भोपाल विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे।भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में ही मेरा बूथ सबसे मजबूत अभियान के अंतर्गत देशभर के चयनित 3 हजार बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे। पीएम मोदी भोपाल में रोड शो भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से 27 जून को भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। पीएम मोदी इस मौके पर नागरिकों को संबोधित भी करेंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
हीटर, ब्लोअर और गीजर… महाकुंभ-2025 में इन चीजों पर रहेगा बैन, टेंट में नहीं ला सकेंगे ये आइटम; योगी सरकार का बड़ा आदेश
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में एक और गिरफ्तारी, क्राइम ब्रांच ने 26 वर्षीय युवक को किया अरेस्ट
संभल की शाही जामा मस्जिद में सपा सांसद ने अदा की नमाज, सर्वेक्षण को लेकर कह दी ये बढ़ी बात
'धर्मनिरपेक्ष' और 'समाजवादी' शब्द संविधान की प्रस्तावना से हटेंगे या नहीं, 25 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला
'माफी मांगो, नहीं तो...' राहुल गांधी-खड़गे को विनोद तावड़े ने भेजा लीगल नोटिस, Cash for Vote मामले में कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited