दिल्ली में हल्की से मध्यम वर्षा तो मुंबई में भारी बारिश की संभावना, दोनों शहरों के लिए अलर्ट जारी
मानसून के मौसम में दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश का सिलसिला जारी है। अगले कुछ दिनों के मौसम का हाल आपको बता रहे हैं।
Rain in Delhi Mumbai
Rain Update: मानसून के मौसम में दिल्ली से लेकर मुंबई तक बारिश का सिलसिला जारी है। दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए बारिश से निचले इलाकों में बाढ़ आने और प्रमुख सड़कों पर यातायात की आवाजाही बाधित होने की चेतावनी दी है। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है जो साल के इस वक्त के लिए सामान्य है। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।
दिल्ली में इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम
दिल्ली के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी बारिश दर्ज की गई और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि अगले छह से सात दिन बादल छाए रहने और कभी-कभार बारिश होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। दिल्ली में पिछले चार महीनों में सामान्य से अधिक बारिश दर्ज की गयी है। मार्च में 17.4 मिमी सामान्य बारिश की तुलना में 53.2 मिमी, अप्रैल में 16.3 मिमी की तुलना में 20.1 मिमी, मई में 30.7 मिमी की तुलना में 111 मिमी और जून में 74.1 मिमी की तुलना में 101.7 मिमी बारिश दर्ज की गई। आईएमडी ने जुलाई में देश में सामान्य बारिश (94 से 106 प्रतिशत) का अनुमान जताया है। बहरहाल उसने उत्तरपश्चिमी, पूर्वोत्तर और दक्षिणपूर्वी भारत के कई हिस्सों में सामान्य से कम बारिश का अनुमान जताया है।
मुंबई-ठाणे में भी बारिश का अलर्ट
वहीं, आईएमडी ने महाराष्ट्र के मुंबई, निकटवर्ती ठाणे और पालघर जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग ने बुधवार को भारी से बहुत भारी बारिश का संकेत दिया है। आईएमडी के मुताबिक, इन इलाकों में सप्ताहांत तक भारी बारिश जारी रहेगी। एक दिन के ब्रेक के बाद मंगलवार को मुंबई के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश हुई। दक्षिण मुंबई में नियमित अंतराल पर लगातार बारिश हो रही है।
आईएमडी ने मंगलवार को कहा कि मुंबई में अगले 48 घंटों तक शहर और उपनगरों में भारी बारिश होने की संभावना है और कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 27 और 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। सोमवार सुबह 8.30 बजे समाप्त 24 घंटों में, आईएमडी की सांताक्रूज़ वेधशाला में 45 मिमी बारिश दर्ज की गई और कोलाबा में तटीय वेधशाला में 22 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दक्षिण पश्चिम मानसून ने 11 जून की सामान्य तारीख के मुकाबले 25 जून को मुंबई में दस्तक दी। जब से शहर में मानसून आगे बढ़ा है तब से भारी बारिश के कारण मुंबई में जलभराव और ट्रैफिक जाम देखा जा रहा है।
मुंबई में सड़क धंसने से कई वाहन फंसे
मुंबई के चूनाभट्टी इलाके में बुधवार सुबह सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंसने से वहां खड़े कई वाहन फंस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इसमें फिलहाल किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारी ने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार चूनाभट्टी इलाके में एक कॉलेज के पास सुबह करीब नौ बजे एक सड़क धंस गई। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल विभाग, नगर निकाय के कर्मी तथा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त सड़के तथा आसपास के इलाके में घेराबंदी की गई। अधिकारी ने बताया कि किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है, हालांकि सड़क किनारे खड़े कई वाहन वहां फंस गए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें
VIDEO: 'इंडियन स्टेट' वाले बयान पर घिरे राहुल गांधी; भाजपा का पलटवार, बोली- देश को तोड़ना चाहती है कांग्रेस
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और चुनाव आयोग को जारी किया नोटिस, जयराम रमेश ने इस फैसले को दी थी चुनौती
कांग्रेस का नया पता- 'इंदिरा भवन', सोनिया ने काटा फीता तो खरगे ने फहराया झंडा; राहुल ने बताया त्याग का प्रतीक
नौसेना के बेड़े को और घातक बनाएंगे 3 युद्धपोत, PM मोदी ने INS सूरत, INS नीलगिरि-INS वाघशीर को देश को किया समर्पित
CRPF की संसद सुरक्षा इकाई को मिला नया नाम, 1400 कर्मियों वाला ग्रुप कहलाएगा VSG
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited