गोवा में बारिश का कहर! कुंडैम इंडस्ट्रियल एस्टेट की दीवार गिरने से तीन की मौत, कई इलाकों में जलभराव

गोवा में भारी बारिश का दौर जारी है। इसके चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी देखने को मिली। इस दौरान कुंडैम इंडस्ट्रियल एस्टेट में दीवार गिरने से हादसा हो गया। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

गोवा में भारी बारिश (फोटो साभार - istock)

मुख्य बातें
  • भारी बारिश से निचले इलाके जलमग्न
  • बारिश के चलते स्कूलों में छुट्टी
  • पणजी में सबसे अधिक बारिश

Goa Weather: गोवा में सोमवार को लगातार तीसरे दिन मूसलाधार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए। पुलिस ने बताया कि रविवार को उत्तर गोवा में भारी बारिश के बीच कुंडैम इंडस्ट्रियल एस्टेट में दीवार गिरने की घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी। एक अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मजदूर दिलीप यादव (37), मुकेश कुमार सिंह (38) और ट्रिनिटी नायक (47) की मौत हो गयी। गोवा में शनिवार से भारी बारिश हो रही है और राज्य के शिक्षा विभाग ने सोमवार को 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित किया है।

बारिश का ऑरेंज अलर्ट

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए उत्तर और दक्षिण गोवा जिलों में कई स्थानों पर 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने के साथ मध्यम से भारी बारिश का अनुमान जताया है। पणजी में सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे में सबसे अधिक 360 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी, जबकि क्वेपम में सबसे कम 175 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी। दक्षिण गोवा में कैनाकोना तालुक के कई इलाके रविवार रात से ही जलमग्न हैं।
End Of Feed