दिल्ली-एनसीआर में तूफानी बारिश, कई जगहों पर गिरे ओले, बिजली भी गुल
Delhi-NCR rain: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों मे तेज बारिश हो रही है। अगर बात नोएडा और ग्रेटर नोएडा की करें तो बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं।
Delhi-NCR
विभाग ने बताया कि शहर में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज की गई।इसके साथ ही यूपी के कई और जिलों में तेज बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जारी किए निर्देश दिए गए हैं।
इन इलाकों में तेज बारिश
आईएमडी के अनुसार, दिन में दिल्ली के बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, आजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली विश्वविद्यालय, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर, बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर कलां, नजफगढ़, द्वारका, पालम, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार जताए गए थे। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के बहादुरगढ़, गाजियाबाद, छपरौला, गुरुग्राम, हरियाणा के सोहना और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, देवबंद, नजीबाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, खतौली, सकोटी टांडा, दौराला और मेरठ
आईएमडी के मुताबिक, हरियाणा के कैथल, नरवाना, राजौंद, असंध और सफीदों के अलावा आसपास के कुछ इलाकों में भी गरज के साथ हल्की बारिश हो सकती है।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ओलों का कहर
यूपी में राहत राशि का ऐलान
आपदा से हुई जनहानि में प्रत्येक प्रभावित परिवार को 04 लाख रु. की अनुमन्य राहत राशि तत्काल प्रदान करें। जिन लोगों के घरों को नुकसान पहुंचा अथवा पशुहानि हुई, ऐसे प्रभावितों को तत्काल वित्तीय सहायता प्रदान की जाए। फसलों को हुए नुकसान का आंकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा सके।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited