दिल्ली-एनसीआर में तूफानी बारिश, कई जगहों पर गिरे ओले, बिजली भी गुल

Delhi-NCR rain: दिल्ली-एनसीआर समेत यूपी के कई जिलों मे तेज बारिश हो रही है। अगर बात नोएडा और ग्रेटर नोएडा की करें तो बारिश के साथ ओले भी गिर रहे हैं।

Delhi-NCR rain: मार्च के महीने में इस तरह की बारिश से सामना नहीं हुआ होगा। आसमान में चमक और गरज के साथ लगातार बारिश हो रही है। कई इलाकों में ओले भी गिर रहे हैं। नोएडा, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज बारिश के साथ ओलों भी गिर रहे हैं। कई इलाकों में बिजली गुल है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार सुबह से ही हल्की बारिश की शुरुआत हुई थी।मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिन में शहर में गरज के साथ और बारिश होने का अनुमान जताया था।आईएमडी के मुताबिक, शनिवार सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 18.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है।

विभाग ने बताया कि शहर में शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 89 फीसदी दर्ज की गई।इसके साथ ही यूपी के कई और जिलों में तेज बारिश हो रही है। मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनपदों में हुई बारिश और ओलावृष्टि को लेकर जारी किए निर्देश दिए गए हैं।

इन इलाकों में तेज बारिश

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed