Rain in Jharkhand: झारखंड में भारी बारिश से जनजीवन बेहाल, बोकारो में पुल बहा, धनबाद में भू-धसान से गैस रिसाव

Heavy Rain in Jharkhand : रांची में भारी बारिश की वजह से ओल्ड नेशनल हाईवे 75 पर मुरगू नदी पर बना डायवर्सन बह गया है और इस वजह से रांची से लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, लातेहार की ओर जाने वाले वाहनों का परिचालन प्रभावित हुआ है।

झारखंड में भारी बारिश (फाइल फोटो)

Heavy Rain in Jharkhand : झारखंड के ज्यादातर हिस्सों में गुरुवार देर रात से लगातार हो रही भारी बारिश से जनजीवन बेहाल हो गया है। बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड क्षेत्र में ढेंढे और सियारी पंचायत को जोड़ने वाला एक पुल शनिवार को ध्वस्त हो गया। हादसे के वक्त पुल से गुजर रहा भंवरीलाल प्रजापति नामक एक स्थानीय व्यक्ति पानी की तेज धार में बह गया है।

रांची के रातू रोड इलाके में बारिश की वजह से एक दीवार गिरने से उसकी नीचे आए चौथी कक्षा के एक छात्र की मौत हो गई। शुक्रवार को रांची के दीपाटोली-बांधगाड़ी मुहल्ले में 50 से ज्यादा घरों में पानी भर जाने और बाढ़ जैसी स्थिति बनने की वजह से रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ को उतरना पड़ा था।

लगातार बारिश से कोयला खदानों में खनन का कार्य बुरी तरह से प्रभावित

धनबाद कोयलांचल में लगातार बारिश से कोयला खदानों में खनन का कार्य बुरी तरह प्रभावित हुआ है। ओपन कास्ट खदानों में पानी भरने एवं सड़क पर कीचड़ हो जाने से कोयले का उत्पादन एवं डिस्पैच नहीं हुई। बारिश की गंभीरता को देखते हुए भूमिगत खदानों में कोयला कर्मियों को नहीं जाने दिया गया।

End Of Feed