Death Due To Rain: बेमौसम बारिश का कहर, यूपी के सोनभद्र में भारी बारिश से नाले में बहे 5 लोगों की मौत

sonbhadra rain death: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बैतरा पहाड़ी नदी में अचानक आई बाढ़ की चपेट आकर 6 लोग बह गए थे, जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गयी है, पुलिस ने 5 लोगों के शव को बरामद कर लिया वहीं एक की तलाश जारी है।

प्रतीकात्मक फोटो

मुख्य बातें
  • खोजी दस्तों के प्रयास से पांच शव बरामद किए जा चुके हैं
  • जबकि एक महिला के शव की तलाश जारी है
  • सभी छह लोग पानी की चपेट आकर नाले में बह गये थे

up sonbhadra death due to rain: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार की शाम अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि (hailstorm and rain in up) के बाद पहाड़ी इलाके में स्थित एक नाले में छह लोग बह गये। पुलिस ने बताया कि उनमें से पांच लोगों के शव बरामद कर लिये गये हैं।अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना रामपुर बरकोनिया के तहत स्थित गड़वान गांव में बैतरा नाला के पास जंगल में शुक्रवार को छह लोग लकड़ी बीनने के लिए गये थे।

उन्होंने बताया, 'शाम के समय अचानक से तेज बारिश और ओला वृष्टि शुरू हो गई, जिससे बचने के लिये सभी इधर उधर छुपने के लिए जगह खोजने लगे, लेकिन बारिश के कारण बैतरा नाला में तेज उफान के साथ पानी का बहाव शुरू हो गया, जिसमें सभी छह लोग पानी की चपेट आकर नाले में बह गये।'

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed