चक्रवाती तूफान सितरंग हुआ खतरनाक, दिवाली पर इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश; एडवाइजरी जारी
Cyclone Sitrang: पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के लिए चेतावनी जारी करते हुए आईएमडी ने रविवार को कहा कि चक्रवाती तूफान सितरंग के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है। साथ ही कहा कि अगर उचित सावधानी नहीं बरती गई तो काफी नुकसान होगा।
चक्रवाती तूफान सितरंग पर दिवाली पर इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश। (सांकेतिक फोटो)
- चक्रवाती तूफान सितरंग हुआ खतरनाक
- दिवाली पर देश के कुछ राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
- आईएमडी ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए जारी की चेतावनी
दिवाली पर देश के कुछ राज्यों में हो सकती है भारी बारिश
एडवाइजरी में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों के साथ-साथ ओडिशा के कई हिस्सों में चेतावनी जारी की गई है, क्योंकि 24 अक्टूबर को दीवाली पर चक्रवात सितरंग के चलते भारी बारिश होगी। अपने पूर्वानुमान में आईएमडी ने कहा कि पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी और उससे सटे पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती तूफान और इसके एक गंभीर चक्रवाती तूफान में तेज होने की संभावना के कारण मछुआरों को सलाह दी जाती है कि वे 25 अक्टूबर तक समुद्र में न जाएं।
पश्चिम बंगाल और ओडिशा के लिए आईएमडी ने जारी की चेतावनी
पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों के लिए चेतावनी जारी करते हुए आईएमडी ने रविवार को कहा कि चक्रवाती तूफान सितरंग के उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ने और 24 अक्टूबर को एक गंभीर चक्रवाती तूफान में और तेज होने की संभावना है। साथ ही कहा कि अगर उचित सावधानी नहीं बरती गई तो काफी नुकसान होगा।
मौसम विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को उत्तर और दक्षिण 24 परगना और पूर्वी मिदनापुर जिलों में हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 60 किलोमीटर प्रति घंटे और धीरे-धीरे 60-80 मील प्रति घंटे की रफ्तार से बढ़कर 90 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है। पश्चिम बंगाल के कोलकाता, हावड़ा और हुगली जैसे शहरों में 24 और 25 अक्टूबर को मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है, जबकि उत्तर और दक्षिण 24 परगना और नादिया जिलों में सोमवार और मंगलवार को चक्रवात सितरंग के कारण भारी बारिश होगी।
इस बीच आईएमडी ने दिवाली की सुबह ओडिशा के कई हिस्सों जैसे केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और पुरी में भी येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार और मंगलवार को बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और कटक में भी भारी बारिश की संभावना है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
पहाड़ से हूं, इसलिए घूमने फिरने का शौक है। दिल्ली-नोएडा से ज्यादा उत्तराखंड में ही मन लगता है। कई मी...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited