उत्तराखंड में शनिवार को भारी बर्फ गिरने की संभावना, चमोली में अलर्ट, स्कूल बंद; जम्मू-कश्मीर में जमकर बर्फबारी

उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में शीत लहर और बर्फबारी की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है।

Snowfall JK

उत्तराखंड और कश्मीर में बर्फबारी का दौर

Heavy snowfall likely in Uttarakhand: मौसम विभाग ने शनिवार को उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में 2500 मीटर से ऊपर स्थित अलग-अलग स्थानों पर शीतलहर चलने और भारी बर्फबारी की भविष्यवाणी की है। मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। अपर जिला सूचना अधिकारी रवीन्द्र नेगी ने बताया कि मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा भारी बर्फबारी व शीत लहर के पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी, गैर सरकारी, निजी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है। छात्रों की सुरक्षा के लिए शनिवार को चमोली जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों।

शुक्रवार को देहरादून सहित पहाड़ी राज्य के विभिन्न जिलों में बादल छाए रहे, जिससे ठंड बढ़ गई। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिलों में शीत लहर और बर्फबारी की स्थिति की भविष्यवाणी की गई है।

जम्मू-कश्मीर में ताजा बर्फबारी, दिल्ली में बारिश

कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार को ताजा बर्फबारी हुई और घाटी में अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई, जबकि राजस्थान और दिल्ली में मौसम ठंडा रहा, बादल छाए रहे और बारिश हुई। पश्चिमी विक्षोभ के कारण देश के तीनों भागों और अन्य स्थानों पर बारिश हुई, राष्ट्रीय राजधानी में 15 वर्षों में दिसंबर में सबसे अधिक वर्षा दर्ज की गई तथा दिन का तापमान तेजी से गिरकर 14.6 डिग्री सेल्सियस पर आ गया।

पंजाब और हरियाणा में भी कई स्थानों पर बारिश हुई, जिससे दोनों स्थानों पर दिन के तापमान में भारी गिरावट आई। ओलावृष्टि से प्रभावित चंडीगढ़ में अधिकतम तापमान गिरकर 15.9 डिग्री सेल्सियस हो गया। मौसम अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर में गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम, गुरेज, जोजिला एक्सिस, साधना टॉप, मुगल रोड और बांदीपुरा, बारामूला और कुपवाड़ा जिलों के कई इलाकों में बर्फबारी हुई।

श्रीनगर, गांदरबल, अनंतनाग, कुलगाम, शोपियां और पुलवामा जिलों के मैदानी इलाकों में इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राजमार्ग और मुगल रोड को बंद करना पड़ा। कश्मीर में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे बना हुआ है, हालांकि शुक्रवार को इसमें थोड़ी राहत मिली। केंद्र शासित प्रदेश में न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों ही सामान्य से नीचे बने हुए हैं - जो मौसम के इस समय के लिए असमान्य है। कम तापमान के कारण जल आपूर्ति पाइप में पानी जम गया है और डल झील सहित कई जल निकायों की सतह पर बर्फ की पतली परत जम

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

अमित कुमार मंडल author

करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव हासिल किया। कई मीडिया संस्थानों में मिले अनुभव ने ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited