Helicopter Crash: केदारनाथ हेलिकॉप्टर क्रैश में मरने वालों में तीन गुजरात और तीन चेन्नई के, ये हैं नाम

Kedarnath Helicopter Crash dead persons name: केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहा हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया। हादसे में 2 पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है, मृतकों के नाम और उनके निवास स्थान की पहचान हो गई है।

हादसे में 2 पायलट समेत 7 लोगों की मौत हो गई है

मुख्य बातें
  • हादसे में पायलट की भी मौत हुई है जो मुंबई के रहने वाले थे
  • इसमें 3 मृतक चेन्नई के हैं तो तीन गुजरात के हैं
  • ये हादसा कोहरे की वजह से सामने आया


उत्तराखंड के केदारनाथ से मंगलवार को बड़े हादसे की खबर सामने आई जब गरुण चट्टी के पास निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया है। इस दर्दनाक हादसे में 2 पायलट समेत 7 लोगों की जान चली गई है। क्रैश हेलिकॉप्टर आर्यन हेली कम्पनी का बताया जा रहा है वहीं हादसे में मृतकों की पहचान हो गई है।

बताया जा रहा है कि मृतकों में 3 लोग गुजरात के हैं तो वहीं तीन लोग चेन्नई के हैं, हादसे में पायलट की भी मौत हुई है, मृतकों के नाम ये हैं- 1-पायलट अनिल सिंह 57 साल मुंबई निवासी, 2- श्रीमती उर्मी बराड 30 साल भावनगर गुजरात, 3-श्रीमती कृति बराड 25 साल, भावनगर गुजरात, 4-श्रीमती पूर्वा रामनुज 26 साल, भावनगर गुजरात, 5-श्रीमती सुजाता 56 साल, अन्ना नगर चेन्नई, 6-श्रीमती कला 50 साल, अन्ना नगर चेन्नई, 7-श्री प्रेमकुमार, 63 साल, अन्ना नगर चेन्नई हैं।

गौर हो कि ये हादसा कोहरे की वजह से सामने आया है जिसके चलते राहत और बचावकेदारनाथ धाम में लगे कोहरे की वजह से राहत कार्य में दिक्कतें आ रही हैं।

End Of Feed