Helicopter crash: पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत

Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन क्षेत्र मे हेलिकॅाप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी का था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति घायल बताए जा रहा है।

Pune Helicopter crash

पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश।

Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर उड़ान भरते समय क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, निजली कंपनी के हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स से उड़ान भरी दी, इसके कुछ ही देर बाद यह हादसे का शिकार हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे पिंपरी चिंचवड के बावधन क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें जांच कर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में दो पायलट व एक इंजीनियर शामिल हैं।

पहले भी क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर

बता दें, इस हादसे से पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक विमान हादसा हुआ था, जब एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें चार लोगों के घायल होने की खबर थी। बताया गया था कि हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। देश (India News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

प्रांजुल श्रीवास्तव author

मैं इस वक्त टाइम्स नाउ नवभारत से जुड़ा हुआ हूं। पत्रकारिता के 8 वर्षों के तजुर्बे में मुझे और मेरी भाषाई समझ को गढ़ने और तराशने में कई वरिष्ठ पत्रक...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited