Helicopter crash: पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत तीन की मौत

Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे स्थित पिंपरी चिंचवड शहर के बावधन क्षेत्र मे हेलिकॅाप्टर क्रैश हो गया है। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर एक प्राइवेट कंपनी का था। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं, एक व्यक्ति घायल बताए जा रहा है।

पुणे में हेलिकॉप्टर क्रैश।

Pune Helicopter Crash: महाराष्ट्र के पुणे से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, एक प्राइवेट हेलिकॉप्टर उड़ान भरते समय क्रैश हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, निजली कंपनी के हेलिकॉप्टर ने ऑक्सफोर्ड गोल्फ कोर्स से उड़ान भरी दी, इसके कुछ ही देर बाद यह हादसे का शिकार हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा सुबह करीब 7:30 बजे पिंपरी चिंचवड के बावधन क्षेत्र में हुआ। हादसे के बाद हेलिकॉप्टर में आग लग गई, जिसके बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें जांच कर रही हैं। अधिकारियों के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वालों में दो पायलट व एक इंजीनियर शामिल हैं।

पहले भी क्रैश हुआ था हेलिकॉप्टर

बता दें, इस हादसे से पहले 24 अगस्त को भी पुणे में एक विमान हादसा हुआ था, जब एक निजी कंपनी का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें चार लोगों के घायल होने की खबर थी। बताया गया था कि हेलिकॉप्टर मुंबई से हैदराबाद की ओर जा रहा था।
End Of Feed