भारत की स्वदेशी मिसाइल ध्रुवास्त्र है तैयार, पाक-चीन सीमा पर जल्द होगी तैनाती

HELINA And Dhruvastra Missile: हेलिना और ध्रुवास्त्र मिसाइलों के सभी परीक्षण सफलता पूर्वक पूरे हो गए हैं। ये मिसाइल अब इंडियन एयरफोर्स और भारतीय सेना के हेलिकॉप्टरों और फाइटर जेट्स में तैनात होने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह एक एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (Anti-Tank Guided Missile) है.

ध्रुवास्त्र और हेलिना के सभी परीक्षणों को मंजूरी। (तस्वीर- Twitter)

Dhruvastra Complete Trails: भारत की स्वदेशी नाग एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) ने सभी जरूरी टेस्ट पास कर लिए हैं। अब ध्रुवास्त्र नामक हेलिना हथियार प्रणाली का एक वेरिएंट भी भारतीय वायु सेना में शामिल होने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, ध्रुवास्त्र और हेलिना के सभी परीक्षणों को मंजूरी दे दी गई है। इस मिसाइल की तैनाती चीन और पाकिस्तान की सीमाओं पर की जाएगी।

हेलिना और ध्रुवास्त्र मिसाइलों की टेस्टिंग पूरी

रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार, स्वदेशी रूप से विकसित हेलीकॉप्टर-लॉन्च एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल 'हेलिना' ने सभी टेस्ट पूरे कर लिए हैं। मिसाइल को एक इमेजिंग इंफ्रा-रेड (आईआईआर) सीकर द्वारा गाइड किया जाता है, जो लॉन्च होने से पहले लॉक मोड में काम करता है। यह विश्व की सबसे बेहतरीन एंटी-टैंक हथियारों में से एक है।

चीन-पाकिस्तान सीमा पर होगी इसकी तैनाती

पिछले साल 2022 में भारतीय वायुसेना और इंडियन आर्मी ने 24 घंटे में इसके दो सफल परीक्षण किए थे। उस परीक्षण में मिसाइल को एडवांस्ड लाइट हेलिकॉप्टर (ALH) से लॉन्च किया गया था। इस टेस्टिंग के दौरान एक नकली टैंक लक्ष्य को फायर करना और उस पर हमला करना शामिल था। सेना और भारतीय वायुसेना से टेस्टिंग और सत्यापन के बाद अब इसकी तैनाती का इंतजार है। हर पैमाने पर इस मिसाइल की टेस्टिंग हो चुकी है।

End Of Feed