Jharkhand Crisis: झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बड़ा सियासी उलटफेर, अब किसकी सरकार?-Video

Jharkhand Political Crisis: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में नई सरकार बनाने को लेकर कवायद जारी है, लेकिन गुरूवार की देर रात तक कुछ ठोस सामने नहीं आया।

राज्य में नई सरकार बनाने को लेकर कवायद जारी है

Jharkhand Political Crisis: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) के पद छोड़ने के कुछ मिनट बाद ही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने हिरासत में ले लिया। सत्तारूढ़ JMM के दिग्गज नेताओं में से एक, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) उनकी जगह लेंगे। सोरेन को ईडी कार्यालय ले जाने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।

झारखंड में गिरफ्तारी को बड़े सियासी उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है, अभी झारखंड में किसकी सरकार बनेगी यह साफ़ नहीं हो पाया है।

जेएमएम का मानना है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है, जिसके कारण वो अपने विधायकों को हैदराबाद भेज रही है। जेएमएम के ये विधायक 2 चार्टेड प्लेन ने हैदराबाद पहुंचने वाले थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही विधायकों के लिए बसें भी खड़ी थीं, लेकिन यह प्लान कम से कम आज रात के लिए फेल हो गया है।

End Of Feed