Jharkhand Crisis: झारखंड में हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी बड़ा सियासी उलटफेर, अब किसकी सरकार?-Video
Jharkhand Political Crisis: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद से राज्य में नई सरकार बनाने को लेकर कवायद जारी है, लेकिन गुरूवार की देर रात तक कुछ ठोस सामने नहीं आया।
राज्य में नई सरकार बनाने को लेकर कवायद जारी है
Jharkhand Political Crisis: झारखंड सीएम हेमंत सोरेन (Jharkhand CM Hemant Soren) के पद छोड़ने के कुछ मिनट बाद ही प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने हिरासत में ले लिया। सत्तारूढ़ JMM के दिग्गज नेताओं में से एक, परिवहन मंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) उनकी जगह लेंगे। सोरेन को ईडी कार्यालय ले जाने के बाद औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया।
झारखंड में गिरफ्तारी को बड़े सियासी उलटफेर के रूप में देखा जा रहा है, अभी झारखंड में किसकी सरकार बनेगी यह साफ़ नहीं हो पाया है।
जेएमएम का मानना है कि बीजेपी उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकती है, जिसके कारण वो अपने विधायकों को हैदराबाद भेज रही है। जेएमएम के ये विधायक 2 चार्टेड प्लेन ने हैदराबाद पहुंचने वाले थे। हैदराबाद एयरपोर्ट पहुंचने से पहले ही विधायकों के लिए बसें भी खड़ी थीं, लेकिन यह प्लान कम से कम आज रात के लिए फेल हो गया है।
इससे पहले झारखंड में सरकार गठन की प्रक्रिया में राज्यपाल की ओर से देरी होने के बाद अब झामुमो ने अपने विधायकों को हैदराबाद भेजने का निर्णय लिया था मिली जानकारी के अनुसार 35 विधायक हैदराबाद भेजे जा रहे थे।
वहीं इस मामले में गुरूवार को काफी अपडेट सामने आए, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से गुरूवार की शाम मुलाकात के बाद झामुमो विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा- "हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी..."
झारखंड की सत्ता में उस वक्त बड़ा परिवर्तन हो गया...
गौर हो कि झारखंड की सत्ता में उस वक्त बड़ा परिवर्तन हो गया जब जमीन घोटाला मामले में फंसे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस्तीफा दे दिया, गौर हो कि इस मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय और हेमंत सोरेन के बीच काफी लुकाछिपी जैसा चला आखिर बुधवार शाम हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा, हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited