Hemant Soren: रांची पहुंचे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, विधायकों संग आवास पर की बैठक
Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां है इस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। वह राजधानी रांची पहुंच चुके हैं और बताया जा रहा है कि थोड़ी देर में मीडिया के सामने आ सकते हैं। दावा ये भी किया जा रहा है कि सोरेन को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

सीएम सोरेन और विधायकों की बैठक।
Hemant Soren: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कहां है इस पर जारी सस्पेंस खत्म हो गया है। सीएम सोरेन राजधानी रांची पहुंच गए हैं और थोड़ी देर में मीडिया के सामने आ सकते हैं। कहा जा रहा है कि सामने आने पर सोरेन को गिरफ्तार भी किया जा सकता है।
सोरेन ने विधायकों और मंत्रियों के सामने जोड़ा हाथ
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने रांची में सीएम आवास पर राज्य के मंत्रियों और सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक की। बैठक में उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी मौजूद हैं। ऐसे में कई सारे कयास लगाए जा रहे हैं। सीएम आवास के अंदर की तस्वीरें आसने आ चुकी हैं, जिसमें वो अपने विधायकों और मंत्रियों से हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं।
विधायकों संग बैठक कर रहे सीएम हेमंत सोरेन
मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायकों की बैठक शुरू हो चुकी है। तेजी से बदल रहे घटनाक्रम के बीच झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के सभी विधायकों को रांची में ही रहने के लिए कहा गया है।
झामुमो नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के बीच चर्चा है कि जमीन खरीद-फरोख्त से जुड़े मनीलॉन्ड्रिंग के मामले में सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है।
रांची में जेएमएम के नेता मनोज पांडे ने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए पार्टी रणनीति बना रही है। रणनीति का खुलासा नहीं किया जाता। तानाशाही के खिलाफ लड़ने के लिए हम एक ठोस रणनीति पर पहुंच रहे हैं। इसके लिए आप थोड़ा इंतजार करें।
सीएम आवास पर होगी बैठक
झारखंड में कांग्रेस, राजद और जेएमएम की गठबंधन सरकार है। सीएम आवास पर होने वाली यह बैठक अहम होगी। सीएम सोरेन की यदि गिरफ्तारी हो जाती है तो पार्टी का रुख क्या होगा, साथ ही सीएम पद पर किसकी ताजपोशी होगी इन सारे मुद्दों पर चर्चा होगी।
सोमवार सुबह से 'गायब' हैं हेमंत
बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक टीम धनशोधन से जुड़े एक मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दिल्ली स्थित आवास पर पहुंची और टीम 12 घंटे से अधिक समय तक वहां डेरा डाले रही। सूत्रों ने दावा किया कि सोरेन ‘लापता’ हैं और जांच एजेंसी उनसे संपर्क नहीं कर पाई है।
राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डाल रही ईडी-सोरेन
सोरेन ने ईडी पर राज्य सरकार के कामकाज में बाधा डालने के लिए ‘राजनीतिक एजेंडे से प्रेरित’ होने का आरोप लगाया और दावा किया कि 31 जनवरी को या उससे पहले उनका बयान दोबारा दर्ज कराने की ईडी की जिद से दुर्भावना झलक रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

Operation Sindoor के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा पर छिड़ी सियासी बहस; नौसेना रडार स्टेशन का विरोध करने के लिए निशाने पर केटीआर

संसद का विशेष सत्र की मांग पर बोले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार- 'संसद में इस तरह के गंभीर मुद्दे...'- Video

हम किसी भी खतरे को बेअसर करने के लिए है तैयार... वाइस एडमिरल एएन प्रमोद ने सेना की प्रेस कांफ्रेंस में कही ये अहम बातें

याचना नहीं अब रण होगा... रामधारी सिंह दिनकर की इस ओजस्वी कविता से भारतीय सेना ने 'दुश्मन' को दी कड़ी चेतावनी

आज रात 8 बजे देश को संबोधित करेंगे PM मोदी, 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद प्रधानमंत्री का पहला संबोधन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited