क्या हेमंत सोरेन को भी मिलेगी अंतरिम जमानत? सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई; जानें क्या-क्या हुआ

Supreme Court: हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई की। इस दौरान जस्टिस खन्ना ने पूछा कि क्या उस जमीन पर सोरेन का कब्जा है? मामले की अगली सुनवाई 17 मई को होगी। आपको बताते है कि सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ।

Hemant Soren News

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं।

Hemant Soren Case: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को सुनवाई की। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने सुनवाई की। सुप्रीम कोर्ट ने हेमंत सोरेन की याचिका पर ईडी को नोटिस जारी किया है। 17 मई को मामले की अगली सुनवाई होगी।

'क्या उस जमीन पर सोरेन का कब्जा है?'

जस्टिस खन्ना ने पूछा कि क्या उस जमीन पर सोरेन का कब्जा है। जिसके जवाब में हेमंत सोरेन के वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि कभी नहीं रहा। सिब्बल ने कहा कि कोई मटेरियल नहीं है। किसी से कहलवा लेते हैं कि ये मंत्री जी की जमीन है। मुंहजबानी तो सब बोल देते हैं। मुझे जमीन के बारे में कुछ नहीं पता।

कपिल सिब्बल ने अंतरिम जमानत की मांग की

जस्टिस संजीव खन्ना ने सुनवाई के दौरान कहा कि चुनाव 28 तारीख को हैं, 20 मई को सुनवाई हो सकती है। जिसके बाद उनके वकील कपिल सिब्बल ने कहा कि फिर इसका कोई मतलब नहीं रह जाएगा। सिब्बल ने आगे कहा कि वे जानबूझकर ऐसा नहीं कर रहे हैं, अगर माननीय सदस्य इस पर अपना मन लगाएंगे तो...।

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान क्या-क्या हुआ?

हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत नहीं मिली। सुप्रीम कोर्ट ने सोरेन को चुनाव के लिए अंतरिम जमानत देने से फिलहाल इनकार किया। ⁠सोरेन की याचिका पर नोटिस जारी किया। ⁠सुप्रीम कोर्ट 17 मई को सुनवाई करेगा। ⁠सोरेन ने केजरीवाल को जमानत देने के आधार पर अंतरिम जमानत मांगी है।
सोरेन की ओर से कपिल सिब्बल ने कहा कि इस याचिका पर जल्द सुनवाई हो वरना तब तक चुनाव खत्म हो चुके होंगे। 17 मई की सुनवाई मे सुप्रीम कोर्ट हेमंत सोरेन की अंतरिम जमानत पर विचार करेगा।

गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई

हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। हालांकि सोरेन ने मांग की है कि जबतक हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुनवाई चले, उस बीच चुनाव प्रचार के लिए उन्हे अंतरिम जमानत भी दी जाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

गौरव श्रीवास्तव author

टीवी न्यूज रिपोर्टिंग में 10 साल पत्रकारिता का अनुभव है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट से लेकर कानूनी दांव पेंच से जुड़ी हर खबर आपको इस जगह मिलेगी। साथ ही चुना...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited