हेमंत सोरेन को SC से नहीं मिली राहत, गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर 21 मई को सुनवाई

Hemant Soren Case: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। चुनाव प्रचार अभियान के लिए अभी तक कोई अंतरिम जमानत नहीं मिली। गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर अब अदालत 21 मई को अगली सुनवाई करेगी। आपको इस मामले में अब तक का अपडेट बताते हैं।

हेमंत सोरेन की जमानत से जुड़ा अपडेट।

Delhi News: हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से अब तक कोई राहत नहीं मिली है। उनकी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका और अंतरिम जमानत की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को फिर से सुनवाई हुई, लेकिन चुनाव प्रचार के लिए जमानत पर अदालत ने कोई फैसला नहीं सुनाया।

हेमंत सोरेन को SC से राहत नहीं

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का मामले में सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को हुई सुनवाई में भी कोई राहत नहीं मिली। चुनाव प्रचार अभियान के लिए अभी तक कोई अंतरिम जमानत नहीं दी गई। SC ने गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका 21 मई को सुनवाई के लिए पोस्ट की। यानी इस मामले में अगली सुनवाई 21 मई को होगी।

ईडी से अदालत ने मांगा जवाब

सुप्रीम कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से अंतरिम जमानत पर जवाब मांगा है। इसका मतलब यह है कि सोरेन 20 मई को होने वाले अगले चरण के मतदान के लिए सोरेन प्रचार नहीं कर सकेंगे।

End Of Feed