हेमंत सोरेन ने फिर ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, झारखंड की सियासत में आया नया मोड़

Jharkhand Politics: झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची के राजभवन में झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। 28 जून को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद सोरेन 5 महीने बाद जेल से रिहा हुए थे।

हेमंत सोरेन ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

Hemant Soren New CM of Jharkhand: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बृहस्पतिवार को राजभवन में राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। कथित जमीन घोटाला मामले में पिछले पांच महीने से हेमंत जेल की सलाखों के पीछे थे। 28 जून को झारखंड हाईकोर्ट से उन्हें जमानत मिली और वो जेल से बाहर आए। सवाल था कि क्या वो दोबारा मुख्यमंत्री पद की कुर्सी संभालेंगे, जिसका जवाब बुधवार को उस वक्त मिल गया जब चंपई सोरेन ने राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा सौंपा और हेमंत से सरकार बनाने का दावा पेश किया। अब हेमंत ने एक बार फिर सीएम पद की शपथ ले ली है।

राज्यपाल ने हेमंत सोरेन को दिलाई शपथ

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन शाम पांच बजे राजभवन में हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कांग्रेस पार्टी की झारखंड इकाई के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने इससे पहले बताया था कि हेमंत सोरेन के आवास पर गठबंधन सहयोगियों की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

सरकार बनाने के लिए मिला आमंत्रण

झामुमो ने इससे बुधवार को बताया था कि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को राज्य में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है और वह सात जुलाई को मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। झामुमो नीत गठबंधन ने बाद में फैसला किया कि सोरेन आज (बृहस्पतिवार) ही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे और शाम 5 बजे उन्होंने मुख्यमंत्री पद के लिए इस्तीफा लिया।
End Of Feed