गायब हो गए हेमंत सोरेन! आधी रात तक आवास में थे, लेकिन अब ED को नहीं मिल रही लोकेशन

Hemant Soren News: जब ईडी की टीम उनके घर में दाखिल हुई तो हेमंत सोरेन गायब मिले। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोरेन आधी रात तक दक्षिणी दिल्ली के शांति निकेतन स्थिति आवास पर ही थे।

Hemant Soren

हेमंत सोरेन

Hemant Soren News: प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गायब हो गए हैं। आधी रात तक वह आवास में ही थे, लेकिन इसके बाद वो किसी अज्ञात जगह पर चले गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि ईडी की टीम को अभी तक हेमंत सोरेन की मौजूदा लोकेशन नहीं मिली है। दअरसल, जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए ईडी की टीम आज सुबह 7 बजे दिल्ली स्थिति सोरेने के आवास पर पहुंची थी।

कहा जा रहा है कि जब ईडी की टीम उनके घर में दाखिल हुई तो हेमंत सोरेन गायब मिले। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सोरेन आधी रात तक दक्षिणी दिल्ली के शांति निकेतन स्थिति आवास पर ही थे। हालांकि, वह बाद में कहां गए, यह किसी को नहीं पता है। बता दें, जांच एजेंसी ने सोरेन को पिछले हफ्ते नया समन जारी किया था और उनसे यह बताने को कहा था कि वह पूछताछ के लिए 29 जनवरी या 31 जनवरी में से किस दिन आएंगे।

20 जनवरी के हो चुकी है पूछताछ

गौरतलब है कि रांची के बड़गाईं अंचल में करीब 8.46 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में ईडी ने सोरेन से 20 जनवरी को उनके आवास पर करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। जांच एजेंसी इसी मामले में उनसे नए बिंदुओं पर पूछताछ करना चाहती है। निदेशालय ने कहा कि यह जांच झारखंड में माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व में अवैध परिवर्तन से जुड़े एक बड़े गिरोह से संबंधित है।

कई गिरफ्तारियों के बीच भेजे जा चुके हैं 10 समन

इस कठित जमीन घोटाले में ईडी आईएएस छवि रंजन सहित डेढ़ दर्जन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। इस मामले में ईडी ने सोरेन को सबसे पहला समन भेजकर 14 अगस्त, 2023 को भेजा था। हालांकि, तब से ईडी ओर सोरेन के बीच लेटर वार ही चल रहा है। सोरेन ईडी के समन के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट भी गए, लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली। माना जा रहा कि जल्द ही हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी भी हो सकती है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited