Henley Passport Index 2024: पासपोर्ट पावर रैंकिंग में भारत 84 से 85वें स्थान पर फिसला, टॉप पर है फ्रांस
Indian Passport Ranking: हेनले पासपोर्ट इंडेक्स राष्ट्रों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक करता है और 2024 में, फ्रांस इस सूची में सबसे ऊपर है, क्योंकि इसका पासपोर्ट 194 देशों में वीजा-मुक्त पहुंच प्रदान करता है।
पासपोर्ट पावर रैंकिंग में भारत 84 से 85वें स्थान पर फिसला
Indian Passport Ranking: 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index 2024) जारी कर दिया गया है, जिसमें फ्रांस ने शीर्ष स्थान हासिल किया है, जबकि भारत की पासपोर्ट रैंकिंग पिछले साल से एक स्थान फिसलकर 84वें से 85वें स्थान पर आ गई है, भारत की रैंकिंग में यह गिरावट आश्चर्य की बात हो सकती है, क्योंकि जहां पिछले साल भारतीय पासपोर्ट धारक 60 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा कर सकते थे, वहीं इस साल यह संख्या बढ़कर 62 हो गई है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक करता है। 2024 में, फ्रांस इस सूची में सबसे आगे है, जिसके पासपोर्ट से 194 देशों में वीज़ा-मुक्त पहुंच प्रदान की जाती है।
फ्रांस के साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी शीर्ष क्रम वाले देशों में से हैं, इस बीच, पाकिस्तान पिछले साल की तरह 106वें स्थान पर बरकरार है, जबकि बांग्लादेश 101वें से फिसलकर 102वें स्थान पर आ गया है।
भारत के पड़ोसी देश मालदीव का पासपोर्ट मजबूत बना हुआ है और वह 58वें स्थान पर कायम है, मालदीव के पासपोर्ट धारक 96 देशों में वीजा-मुक्त यात्रा का आनंद ले रहे हैं। ईरान, मलेशिया और थाईलैंड द्वारा भारतीय पर्यटकों के लिए वीज़ा-मुक्त प्रवेश की हालिया घोषणा के बाद भी भारत की रैंकिंग में गिरावट आई है।
हेनले पासपोर्ट इंडेक्स पिछले कुछ सालों के डेटा से अपनी रैंकिंग प्राप्त करता है, जो इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन (IATA) के विशेष डेटा पर आधारित है, जिसमें दुनिया भर में 199 विभिन्न पासपोर्ट और 227 यात्रा गंतव्यों को शामिल किया गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | देश (india News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited