भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो और पूर्व सैनिक भैरो सिंह राठौड़ को पीएम मोदी ने किया फोन, गदगद हुआ पूरा परिवार

सेना मेडल से सम्मानित और भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो बीएसएफ के बहादुर सिपाही रहे पूर्व सैनिक भैरो सिंह राठौड़ को पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन किया। पूरा परिवार खुशी से गदगद हो गया।

भैरो सिंह राठौड़ सेना मेडल वॉर और भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो

जोधपुर: फ्रंटलाइन वॉरियर्स मतलब प्रथम पंक्ति के योद्धा कही जाने वाली बीएसएफ के बहादुर सिपाही रहे पूर्व सैनिक भैरो सिंह राठौड़ सेना मेडल वॉर और भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय दिवस के मौके पर आज याद किया। पीएम मोदी के फोन के बाद पूरा परिवार बहुत खुश है। उनके जोधपुर जिले में उनके गांव सोलंकीयातला स्तिथ घर से आपको Exclusive तस्वीरें देखिए।

भारत-पाक युद्ध 1971 के हीरो और पूर्व सैनिक भैरो सिंह राठौड़

तस्वीर साभार : Times Now Digital

उन्होंने भैरौ सिंह राठौड़ को कॉल किया लेकिन अस्वस्थ होकर जोधपुर एम्स हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण भैरों सिंह जी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात नहीं हो पाई।

End Of Feed