भारत के दुश्मनों को 'तबाह' कर देगा ये गेमचेंजर हथियार, जानें हेरॉन ड्रोन की 10 खूबियां

Heron Mark 2 Drones Speciality: स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में ऐसा हथियार शामिल हुआ है, जिसने भारत के दुश्मनों की टेंशन बढ़ा दी है। हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को आखिर क्यों गेमचेंजर हथियार कहा जाता है। आपको इस ड्रोन की खासियतों से रूबरू करवाते हैं।

भारतीय वायुसेना के बेड़े में हेरॉन ड्रोन हुआ शामिल।

Heron Drone News: भारतीय वायुसेना ने अपने बेड़े में एक ऐसा घातक हथियार शामिल किया है, जिससे दुश्मनों की नींद उड़ गई है। चीन और पाकिस्तान के हर नापाक मंसूबों को ये गेमचेंजर हथियार बर्बाद कर देगा। रविवार को इंडियन एयरफोर्स के बेड़े में हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को शामिल किया गया। इस ड्रोन को इजरायली ब्रह्मास्त्र भी कहा जाता है। खास बात ये है कि हेरॉन ड्रोन एक ही बार में पाकिस्तान और चीन की सरहदों का चक्कर लगा सकता है और जरूरत पड़ी तो मिसाइलें भी दाग सकता है। आपको सबसे पहले इस ड्रोन की 10 खूबियों को जानना चाहिए।

1). कैसे मिशन को अंजाम देता है ये ड्रोन?

हेरॉन मार्क 2 ड्रोन में एयरबॉर्न सर्विलांस विजिबल लाइट, थर्मोग्राफिक कैमरा, रडार सिस्टम जैसे यंत्र लगे होते हैं। मिशन पूरा करने के लिए ये ड्रोन अपने बेस से उड़ता है और मिशन को अंजाम देने के बाद खुद ही बेस पर वापस लौट आता है।

2). एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों से होगा लैस

इजरायली हेरॉन ड्रोन को अपग्रेड किया जा रहा है। इसे लेज़र गाइडेड बम, हवा से जमीन, हवा से हवा और हवा से एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइलों से लैस करने की तैयारी है।

End Of Feed