Nasrallah Killed: 'मारा नसरल्लाह गया और आंसू महबूबा मुफ्ती के निकल रहे हैं' VHP राष्ट्रीय प्रवक्ता का तंज

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah News: विनोद बंसल ने कहा, 'महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि अगर अनुच्‍छेद-370 खत्म हो गया, तो कश्मीर घाटी में कोई तिरंगा उठाने वाला नहीं मिलेगा। लेकिन, अब वहां चारों और सिर्फ तिरंगा ही दिखाई देता है। उन्हें अब गाजा के लिए बाजा बजाना और आतंकियों के लिए आंसू बहाना बंद कर देना चाहिए।

महबूबा मुफ्ती

Hezbollah Chief Hassan Nasrallah News: हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्ला की मौत पर महबूबा मुफ्ती की प्रतिक्रिया आने के बाद सियासत तेज हो गई है। विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने उनके बयान को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, 'मारा नसरल्ला गया है और आंसू महबूबा के निकल रहे हैं।'

विनोद बंसल ने कहा, 'राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने जो बयान दिया है, इससे ऐसा लगता है कि वह आतंकियों की महबूबा हैं। मारा नसरल्ला गया है और आंसू महबूबा के निकल रहे हैं। मैं उनसे यही कहूंगा कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्‍छेद -370 खत्म हो गया है और उनकी मानसिक विदाई का भी समय आ गया है। यह सब तो अब तक खत्म हो जाना चाहिए था।'

End Of Feed